
रायबरेली से चोरी की एक ऐसी वारदात का वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। पलक झपकते ही महिला ने दुकान से मोबाइल का डिब्बा गायब कर दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्राहक बनकर आई थी महिला
चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए महिला दुकान पर ग्राहक बनकर आई थी। महिला के साथ एक छोटी बच्ची को भी देखा जा सकता है। दुकानदार एक दूसरी महिला को सामान दिखाने में व्यस्त है। इसी दौरान वह जैसे ही अपना मुंह दुकान के दूसरी ओर घूमाता है। पलक झपकने भर की देरी में सामने खड़ी महिला मोबाईल का पूरा पैक उड़ा देती है। इस मामले पर रायबरेली पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
Published on:
20 Oct 2023 11:01 pm

बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
