20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता काफी जागरुक है और अपना पराया सब जानती है -प्रियंका गाँधी

जनता काफी जागरुक है और अपना पराया सब जानती है, भाजपा की नियत और नीतियां आप लोग अच्छी तरह से समझ सकते है -प्रियंका गाँधी

2 min read
Google source verification
जनता काफी जागरुक है

जनता काफी जागरुक है और अपना पराया सब जानती है -प्रियंका गाँधी

रायबरेली . कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने अमेठी दौरे के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रायबरेली के भुएमऊ गेस्टहाउस से निकल कर रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर वहां पर एक नुक्कड़ सभा करने पहुंची । उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुये कहा कि अगर उनपर कोई किसी प्रकार का तंज कर देता है तो वह उसे सुन नही सकते है। लेकिन जनता को जो आदर करता है वह सही मायने में राजनेता होता है। राजनेता को अपनी जनता की सभी प्रकार की बाते भी सुनना पड़ता है और उसका जवाब भी देना होता है।

जनता काफी जागरुक है और अपना पराया सब जानती है -प्रियंका गाँधी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने परिवार के विषय में जनता से पूछा कि हमारा परिवार ने यहां के लिये हर समय साथ खड़े रहने का वादा निभाया था और आज भी हमारा परिवार साथ देता आ रहा है। प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुये यह जनता को बताने की कोशिश करते हुये कहा कि उन्हे यह पता है कि यहां की जनता काफी जागरुक है और अपना पराया सब जानती है। वह यह भी बताते है कि कौन किसका ज्यादा सहयोग करता चला आ रहा है।

भाजपा की नियत और नीतियां आप लोगा अच्छी तरह से समझ सकते है

प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की नियत और नीतियां आप लोगा अच्छी तरह से समझ सकते है, इनकी नियत ठीक नहीं है। भाजपा ने किसानों के लिए पांच सालों में कुछ नहीं किया। किसानों की खेती आवारा पशुओं ने चर डाला। लेकिन उन्होने आवारा पशु के बारे मे कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार ने कहा था बाड़े बनाएगे। कहा था गौ शालांए बनाएंगे कुछ नहीं बना। लेकिन चुनाव के पहले ऐलान कर दिया आवारा पशुओं को पकड़ों और जेल की तरह एक घेरा बनाकर उसमें डाल दो। प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा ने सोचा चुनाव आ रहे तो किसान सम्मान योजना निकाला इन्होंने। प्रियंका ने कहा मैं बताती हूं कितना सम्मान करती है यह भाजपा सरकार आपका। 6 हजार रुपए देना चाहते हैं आपको हर साल, आपका 4-5 सदस्यों का परिवार है अगर तो एक सदस्य को एक दिन मे ढ़ाई रुपए मिलेंगे। और आपको प्रताड़ित करके पांच साल तक आपको नकारने के बाद चुनाव से पहले ये किसान के सम्मान की योजना है। मैं कहती हूं किसान अपमान योजना है। और जो दो हजार रुपए डाले खाते में वो भी निकालने शुरू कर दिए हैं चुनाव से पहले ही।

अगर जनता अपनी आवाज उठाती है तो नेताओं को उनकी आवाज को आराम से सुनने की आदत डालनी चाहिये

प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर जनता अपनी आवाज उठाती है तो नेताओं को उनकी आवाज को आराम से सुनने की आदत डालनी चाहिये और जितना हो सके उतना उनकी आवाज को सुनना चाहिये। यहां की जनता हमकों डांटती भी है और शिकायत भी करती है लेकिन हमलोग से कहते है यह विकास करों तो हमल लोग उससे ज्यादा कोशिश करते है विकास करने की। हम लोग रोना नही रोते है और न यहां की जनता को किसी प्रकार की दुख तकलीफ होने देते है। राहुल गांधी लगातार आपके पास आते रहते है और आपकी समस्याओं के विषय में पूछते रहते है। राहुल गांधी को अगर किसी प्रकार की कोई भी घटना की सूचना मिलती है तो वह अपने परिवार के लोगों से अपने संसदीय क्षेत्र में मिलने पहुंच जाते है और हर प्रकार से उसकी मदद करने के लिये तैयार रहते है। यही एक वजह है गांधी परिवार में कि यहां की जनता आज भी हमारे दिलों में रहती है।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग