15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली में राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से मिला दिया डॉयल 181, फिर डीएम से पूछा- ये कैसी सुरक्षा है आपकी?

यूपी के रायबरेली में दिशा की बैठक चल रही थी। जिसमें मौजूद सांसद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 डायल कर दिया। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर से किसी ने कॉल रिसीव ही नहीं की। उसके बाद राहुल गांधी ने जो कहा वह काफी रोचक है। जानें पूरा मामला।

less than 1 minute read
Google source verification

Rahul Gandhi dialed women's safety helpline number: रायबरेली दिशा की बैठक के दौरान मंगलवार को सांसद राहुल गांधी के सामने रायबरेली में महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की पोल खुल गई। डीएम हर्षिता माथुर जब जिले में महिला संरक्षण-सुरक्षा योजनाओं का बखान किया तो राहुल ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर से किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। इस पर राहुल गांधी बोले-मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी।

जिले की विकास बैठक में पहली बार पहुंचे थे राहुल गांधी
Rahul Gandhi dialed women's safety helpline number: सांसद राहुल गांधी पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन शामिल हुए। बैठक शुरू हुई तो विकास योजनाओं के बंडल खोले गए और एजेंडा नंबर सात के तहत महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना का बिंदु उठा। इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया। उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया। सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी का निस्तारण किया गया।

इसी तरह 766 मामलों का फालोअप किया गया, जिसमें 137 का निस्तारण हो चुका है। जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है। इतना सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से डायल 181 को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह हंस पड़े और बोले कि मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी, इसे देखिए। इस घटना के बाद वहां मौजूद सभी अधिकारी सकते में पड़ गए।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग