LoP Rahul Gandhi in Raebareli: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे। वहां उन्होंने दिशा कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया। राहुल गांधी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। आइए बताते हैं बीजेपी मंत्री ने क्या कहा ?
Rahul Gandhi in Raebareli: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग विकास कार्यों की समीक्षा की और कई योजनाओं का उद्द्घाटन किया। जिले के दिशा कमेटी की बैठक में राहुल गांधी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश सिंह भी मौजूद रहें।
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार के लोगों ने कोई दुख-दर्द नहीं बांटा है। ये बात जरूर है कि पिकनिक मना लेते हैं आकर। कहीं न कहीं जलेबी खा लेते हैं। कहीं खीरा-ककड़ी खा लेंगे। कहीं मोची के दुकान पर बैठ जाएंगे। रायबरेली में किसी की शहादत पर राहुल गांधी कभी नहीं आए होंगे।
राहुल गांधी जब रायबरेली कलेक्ट्रेट पहुंचे तो डीएम हर्षिता माधुर और SP यशवीर सिंह ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। बैठक में राज्य मंत्री दिनेश सिंह, सालोन विधायक अशोक कोरी, सरेनी विधायक देवेंद्र सिंह, बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, स्नातक एमएलसी अवनीश सिंहहिस्सा लिया। हालांकि, रायबरेली से बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी का यह रायबरेली का पांचवां दौरा है। आज, 29 अप्रैल की रात वे रायबरेली में रुकेंगे। इसके बाद 30 अप्रैल को वे अमेठी जाएंगे और वहां से कानपुर पहुंचकर पहलगाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे।