
Raebareli Rail Hadsa : यात्रियों ने सुनाई पूरी रेल हादसे की कहानी, देखकर लोगों की कांप गई रूह
रायबरेली. जिले के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुधवार सुबह साढ़े छह बजे जो रेल हादसा हुआ। वह ट्रेन 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस, फरक्का से दिल्ली को ओर जा रही थी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। और 40 से ज्यादा घायल हो चुके हैं। जिनमें कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल है जिन्हें लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया है।
यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया यह
ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया है कि ट्रेन लगभग 5.40 बजे रायबरेली रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां पर वह 5 मिनट तक रुकी और उसके बाद वहां से रवाना हो गई। ट्रेन लगभाग 06:30 बजे हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर पहुंची ही थी कि ट्रेन में अचानक जोरदार झटका लगा। झटके के साथ ही इंजन के साथ 6 डिब्बे भी पटरी से उतर गए। जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई।
जो बॉगी इंजन के साथ लगी हुई थी उसमें सैकड़ों लोग फंस गए हैं। उसी के पीछे की एक बोगी में पश्चिम बंगाल का एक परिवार भी सफ़र कर रहा था। परिवार के चार सदस्यों में से एक महिला, बच्चे और एक व्यक्ति की तत्काल मौत हो गई. वहीं एक अन्य बच्चा छिटककर ट्रेन के पहियों के नीचे आ गया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे को देखकर लोगों की रूह कांप गई
जिन लोगों ने इस हादसे को करीब से देखा हैं उनके अनुसार हादसा इतना भयानक था कि लोगों की इस हादसे को देखकर रूह कांप गई। वहीं पर पास में ही स्टेशन पर मालगाड़ी से जो मजदूर सीमेंट की बोरियां उतार रहे थे। वह मजदूर तुरंत दौड़कर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। इसके बाद करीब एक घंटे बाद जिला प्रशासन और पुलिस के लोग घटना स्थल पर पहुंचे।
सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
फिलहाल मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। फ़िलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। परिजन BSNL-05412-254145 व रेलवे-027-73677 के नंबर पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
Updated on:
10 Oct 2018 12:45 pm
Published on:
10 Oct 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
