19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ा सपा-भाजपा के नेताओं को

रायबरेली जिले में सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करना भाजपा और सपा को महंगा पड़ गया.

2 min read
Google source verification
facebook

facebook

रायबरेली. रायबरेली जिले में सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करना भाजपा और सपा को महंगा पड़ गया, तो कहीं आरएसएस के नेता के पुत्र की पिटाई कर दी गयी। इन सभी मामलों पर पुलिस पर सत्ता की हनक बनाने की कोशिश की गयी, जिसपर मजबूरन पुलिस आईटी सेल के तहत मुकदमा लिखा गया। जिले में ये दोनों मामले अलग-अलग थानों में घटित हुये हैं। रायबरेली में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्रीश चौधरी व बछरांवा ब्लाॅक प्रमुख विक्रान्त अकेला के बीच फेसबुक पर हुई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला-
बछरावां थाने में तहरीर देकर ब्लाॅक प्रमुख विक्रान्त अकेला ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्रीश चौधरी पर फेसबुक पर उनकी व उनके पिता की छवि धूमिल करने के लिये आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया है। वहीं भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष श्रीश चौधरी ने बछरावां थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ब्लाॅक प्रमुख विक्रान्त व सलाउददीन तथा रिजवान ने उन्हें व भारतीय जनता पार्टी तथा वर्तमान विधायक पर अपत्तिजनक टिप्पणियां कर बदनाम करने की कोशिश की है। आरोप है कि लूट, हत्या सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त सलाउददीन व रिजवान ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है।
कोतवाल जीडी शुक्ला ने बताया है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिख गया है।

आरएसएस संचालक के पुत्र की हुई पिटाई-

दूसरी तरफ सलोन थाने में आरएसएस नेता के बेटे की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जाताा है कि आरएसएस के सह जिला संघ चालक के बेटों के साथ हुई मारपीट के मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरएसएस के जिला प्रचारक के साथ भाजपा नेताओं ने सलोन कोतवाली पहुंचकर पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया तब जाकर रिपोर्ट लिखी गई।

सलोन कोतवाली क्षेत्र के अशिकाबाद निवासी माता प्रसाद फौजी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में सह जिला संघ चालक के पद पर कार्यरत हैं। उनके दोनों लड़के नरेन्द्र और सुरेन्द्र अपने एक अन्य साथी राजेन्द्र के साथ मोटर साइकिल से ग्राम सभा बेवली के लाइनमैन राजेश को बुलाने गए थे। इसके बाद लाइनमैन टूटे खम्बे की लाइन जोड़ रहा था। वहीं ग्राम सभा बेवली के कुछ युवकों ने खम्भें तोड़े जाने का आरोप नरेन्द्र और उसके साथियों पर लगाकर मारपीट की थी।

कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि नरेन्द्र मौर्या की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग