शराब पीकर जय माल स्टेज पर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने लौटाई बारात
रायबरेली. शहनाई बजी रथ पर सवार होकर दूल्हा दुल्हन के दरवाजे पहुंचा द्वार पूजन के बाद जब जयमाल स्टेज पर दूल्हा पहुंचा तब जय माल का कार्यक्रम चल ही रहा था कि लड़की के पिता एवं दूल्हे के पिता के बीच व्यवस्था को लेकर कुछ कहासुनी हो गई.
मामला विकासखंड दीन शाह गौरा के बिननवा का है जहां पर गांव निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव के लड़की की शादी थी ग्रामीणों का कहना है कि लगभग मध्यरात्रि को जब जय माल का कार्यक्रम चल रहा था तभी लड़के के पिता ने कुछ बारातियों के साथ बरात में रजाई गद्दा की व्यवस्था को लेकर लड़की के पिता विजय कुमार से कहा सुनी हो गई इतने में ही दूल्हा भी स्टेज से बाहर आ गया कहते हैं दूल्हा एवं उसका पिता शराब के नशे में धुत्त थे दोनों ने लड़की के चाचा की गर्दन पकड़ ली जिससे मामला हाथापाई तक पहुंच गया लोगों ने किसी तरीके से बीच-बचाव कर के मामले को शांत कराया। सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने रात्रि में मामले को रफा-दफा कर दिया किंतु दुल्हन खुशबू ने शराबी दूल्हे से शादी करने के लिए मना कर दिया सूचना थाना अध्यक्ष गदागंज को दी गई सुबह मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराते हुए लड़के पक्ष से लड़की के पिता के द्वारा खर्च किए गए 34 हजार 3 सौ रूपये दिला कर मामले को शांत करा दिया और बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस चली गई मामला विकासखंड दीन शाह गौरा की ग्राम पंचायत बिन्नवा का है जहां विजय कुमार श्रीवास्तव की पुत्री खुशबू की शादी थी।