18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मौके पर 3 की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मौके पर 3 की मौत

Google source verification

रायबरेली. जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया । जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली मऊ निवासिनी रामलली पत्नी राममिलन अपने रिश्तेदार वीरेंद्र कुमार पुत्र सूरज बली, नरेंद्र पुत्र मेवालाल निवासीगण अड़ोवर थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में भर्ती एक प्रसूता को देखने आई थी। जो शनिवार की देर रात अपने रिश्तेदार वीरेंद्र और नरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर मऊ के लिए जा रही थी। तभी महाराजगंज इन्हौना रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक ने बाइक सवार तीनों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।


सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। महाराजगंज पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।

कोतवाल राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। उधर घटना की जानकारी मिलते मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश