
ऊंचाहार एनटीपीसी की तीसरी यूनिट इस कारण कर दी गई थी बंद, समस्या हल होने के बाद बताई यह बात
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. ऊंचाहार एनटीपीसी (NTPC) परियोजना की तीसरी यूनिट बॉयलर लीकेज के चलते बंद कर दी गई है।दो यूनिट बताया जाता है पहले से ही बंद है। एनटीपीसी परियोजना में बिजली उत्पादन का असर दिखाई देने लगा है। इस परियोजना के जिम्मेदार बिजली की मांग बढ़ने के बाद यूनिट से जो उत्पादन शुरू करने की बात कह रहे थे एनटीपीसी परियोजना ऊंचाहार मैं 210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता की पांच यूनिटी हैं अभी हाल ही में 210 मेगावाट उत्पादन क्षमता की तीसरी यूनिट के बॉयलर में लीकेज होने से यूनिट बंद कर दी गई थी।
तीसरी यूनिट इस कारण कर दी गई थी बंद
ऊंचाहार एनटीपीसी में यूनिट बंद होने से परियोजना में जो बिजली का उत्पादन हो रहा था वह कम हो गया है। यह मामला लगभग एक माह पहले यूनिट नंबर दो में रखरखाव के लिए वह दो सप्ताह पहले कोयले की कमी से बंद करने की बात सामने आई है। जबकि परियोजना मैं अन्य यूनिटों को भी आधी क्षमता के हिसाब से चलाया जा रहा है। अभी परियोजना की दोनों यूनिटें शुरू नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही शुरू होने की संभावना जताई गई है।परियोजना के तीसरे यूनिट के बंद होने से बिजली उत्पादन पर भी असर दिखाई पड़ने लगा है।यूनिट की 1550 मेगावाट क्षमता की जगह चौथी, पांचवी व आठवीं यूनिट से महज 559 मेगावाट बिजली उत्पादन किए जाने की बात सामने आ रही है।
एनटीपीसी परियोजना ऊंचाहार के समूह महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने बताया
इस मामले पर एनटीपीसी परियोजना ऊंचाहार के समूह महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने बताया कि बॉयलर में खराबी की वजह से यूनिट तो बंद हो गई थी लेकिन उसे अब ठीक कर दिया गया है। लेकिन अभी बिजली की मांग ना होने से इस वजह से अभी यूनिट चालू नहीं की गई है, जैसे ही मांग आने पर उत्पादन शुरू किया सकेगा।
Published on:
07 Nov 2021 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
