रायगढ़

रायगढ़ में हादसा: टायर फटने से पेड़ से टकराई यात्री बस, मच गई चिख-पुकार

Raigarh Road Accident: जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया। यहां एक यात्रियों से भरी बस का टायर फटने से पेड़ से जा टकराई।

less than 1 minute read
Sep 02, 2023
रायगढ़ में हादसा

CG Road Accident: रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया। यहां एक यात्रियों से भरी बस का टायर फटने से पेड़ से जा टकराई। गनीमत रहा कि बस पलटा नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को (Raigarh Road Accident) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से राधास्वामी यात्री बस क्रमांक सीजी 13 एजे 2219 तमनार के मिलूपारा जा रही थी। उसी दौरान घरघोड़ा थाने से 3 किलोमीटर पहले झारीपाली के पास बस के सामने का टायर (Road Accident) फट गया। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। सामने बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई हैं। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया।

30 अधिक लोग थे सवार

Raigarh Accident News: बताया जा रहा कि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। बस को पूंजीपथरा से होते हुए तमनार मिलूपारा जाना था, लेकिन सड़क बहुत खराब होने के कारण बस चालक घरघोड़ा की तरफ से यात्रियों को लेकर तमनार जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही यह दुर्घटना हो गई।

Published on:
02 Sept 2023 07:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर