Accident News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौते पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी। बाइक में तीन लोग सवार थे। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक घायल हो गया। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के अमलीभौना गांव की है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला अंतर्गत कोसीर थाना क्षेत्र के ग्राम नूनपानी निवासी जनक साहू 19 साल, भारत यादव 22 साल अपने एक अन्य साथी तोषन चौहान रविवार की रात कोसमनारा बाबाधाम आने के लिए घर से निकले थे।
तीनों युवक बाइक में सवार होकर आ रहे थे। वे रात करीब 10 बजे अमलीभौना गांव के पास पहुंचे ही थे कि ट्रेलर क्रमांक ओडी 09 जेड 7555 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक सवार भारत यादव की मौके पर मौत हो गई। जनक साहू और तोषन चौहान घायल हो गए।
मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घटना को देखते ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में प्रारंभिक जांच में बाद ही दूसरे युवक जनक साहू की भी मौत हो गई। वहीं तोषन साहू के कंधे में हल्की चोट आई है। जहां उसका उपचार किया गया।
इस हादसे के बाद मार्ग पर आवागमन कर रहे लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाकारी वाहन को कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।