14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात्रि नशेड़ी चालकों पर हुई कार्रवाई, इतने भारी वाहन चालक नशे की हालत में मिले

यातायात पुलिस द्वारा नशेड़ी चालकों के वाहनों को जब्त कर उर्दना पुलिस लाइन में रखा गया है। जब्त वाहनों में ट्रेलर व ट्रक शामिल है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh News, Raigarh news, Raigarh news in hindi, Crime, Crime news

रायगढ़. भारी वाहनों के नशेड़ी चालकों पर यातायात पुलिस की गाज गिरी है। इस कार्रवाई में प्रदेश सहित अन्य स्टेट के भी भारी वाहन जब्त किए गए हैं, जिनके चालक नशे में थे। शनिवार की रात करीब ८.३० बजे ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में यातायात विभाग की टीम उर्दना बैरियर के पास पहुंचकर उक्त मार्ग में आवागमन करने वाले भारी वाहन चालकों की जांच की गई।

इस कार्रवाई को देख नशेड़ी चालकों के होश उड़ गए। हालांकि यह कार्रवाई रात्रि ११.३० बजे तक चली। इस कार्रवाई में यातायात पुलिस को कुल ११ भारी वाहन चालक नशे की हालत में मिले है। जिनमें प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भी वाहन चालक शामिल है। यातायात पुलिस द्वारा नशेड़ी चालकों के वाहनों को जब्त कर उर्दना पुलिस लाइन में रखा गया है। जब्त वाहनों में ट्रेलर व ट्रक शामिल है।
Read More : देशी कट्टा के साथ प्लेटफार्म पर घूम रहा था युवक, पकड़ाया

करेंगे कोर्ट में पेश
यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात भारी वाहनों के नशेड़ी चालकों पर कार्रवाई हुई है। वहीं रविवार को कोर्ट बंद रहता है। ऐसे में सोमवार को नशेड़ी चालकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से वे अपना वाहन छुड़ा सकते हैं। वहीं न्यायालय में नशेड़ी चालकों के खिलाफ जो जुर्माना ठोंका जाएगा उसे उन्हें भरना होगा।

लायसेंस निरस्त के लिए भेजा जाएगा पत्र
ट्रैफिक विभाग ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट गाइड लाइन है कि नशेड़ी वाहन चालकों का लायसेंस निरस्त किया जाए। भले ही नशेड़ी चालकों का वाहन कोर्ट से मुक्त हो जाएगा, लेकिन उनका लायसेंस हमारे द्वारा जब्त कर लिया गया है। वहीं जो नशेड़ी चालक जिस राज्य के हैं वहां के आरटीओ को भी लायसेंस निरस्त करने के लिए पत्र भेज दिया गया है। अब यह आरटीओ पर निभर्र है कि वह लायसेंस ६ महीने के लिए निरस्त करे या हमेशा के लिए।