15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिवक्ता करेंगे लोक अदालत का बहिष्कार

सुनवाई में नहीं होंगे शामिलन्यायालय में प्रशासनिक हस्तक्षेप से नाराजगी

2 min read
Google source verification
raigarh

raigarh

रायगढ़। जिला न्यायालय रायगढ़ में शनिवार को आयोजित होने वाले लोक अदालत का रायगढ़ जिले के अधिवक्ता बहिष्कार करेंगे। बताया जा रहा है कि न्यायालय में प्रशासनिक हस्तक्षेप के विरोध में अधिवक्ताओं की ओर से यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 11 फरवरी को रायगढ़ तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं एवं वहां के नायब तहसीलदार वह कुछ कर्मचारियों के मध्य कथित रूप से झूमा झटकी हुई थी। ऐसे में चक्रधर नगर पुलिस ने 5 अधिवक्ताओं पर एसटी एससी एक्ट और बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया था। इसके बाद 4 अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी भी की गई थी। बिना जांच के की गई इस कार्रवाई के विरोध में न केवल रायगढ़ जिले के अधिवक्ता बल्कि पूरे प्रदेश के अधिवक्ता 11 फरवरी से आंदोलनरत हैं। गिरफ्तार किए गए अधिवक्ताओं की रायगढ़ में जमानत के दौरान कुछ अधिवक्ताओं को जमानत नहीं दिया जाना जबकि प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद कुछ अन्य अधिवक्ताओं को जमानत दे दिए जाने का आरोप न्यायपालिका एवं कार्यपालिका की सीमा और प्रतिष्ठा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। प्रशासनिक भ्रष्टाचार के विरोध में लगभग 1 माह से चल रहे इस आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन के क्रम में लोक अदालत से भी सभी अधिवक्ता विरत रहेंगे यह बात अधिवक्ताओं के बीच से आ रही है। रायगढ़ जिला सहित प्रदेश के अन्य जिला न्यायालयों में शनिवार को आयोजित होने वाले लोक अदालत के बहिष्कार का प्रदेशभर के अधिवक्ता मन बना चुके हैं।
रविवार को रायगढ़ में निकलेगी बाइक रैली
जिला अधिवक्ता संघर्ष समिति की ओर से रविवार 13 मार्च को भ्रष्टाचार की झांकी के साथ-साथ बाइक रैली निकाली जाएगी। इस रैली में रायगढ़ जिले के सैकड़ों अधिवक्ता शामिल होंगे। जिला मुख्यालय के अलावा तहसील अधिवक्ता संघों को भी इस रैली में भाग लेने के लिए बुलवाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सीताराम जाटवर एवं सह संयोजक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन के क्रम में रविवार को एक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। इस रैली का मुख्य आकर्षण भ्रष्टाचार की झांकी होगी, जिसमें राजस्व न्यायालय में हो रहे भ्रष्टाचार को प्रदर्शित किया जाएगा। यह रैली रायगढ़ न्यायालय के समीप स्थित अंबेडकर चौक से शुरू होकर पूरे शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम चेतावनी ज्ञापन सौंपा जाएगा।