16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतस्य पालन के लिए योजना से स्वीकृत राशि के अलावा डीएमएफ से किया खर्च

७.५० लाख में प्लास्टिक की ७ टंकी व नल कनेक्शन

2 min read
Google source verification
मतस्य पालन के लिए योजना से स्वीकृत राशि के अलावा डीएमएफ से किया खर्च

७.५० लाख में प्लास्टिक की ७ टंकी व नल कनेक्शन

रायगढ़। संबलपुरी गोठान में एक ही कार्य के लिए दो-दो जगह से राशि स्वीकृत कर दिया गया। मतस्य पालन के लिए केंद्र की प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना से ३ लाख रुपए की राशि स्वीकृत होने के बाद डीएमएफ से ४.५० लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। कुलमिलाकर डीएमएफ की राशि का खुलकर जिले में बंदरबाट किया गया है। किसी भी योजना में शासन संबंधित कार्य के लिए इकाई का आंकलन करने के बाद उसमें राशि स्वीकृत करती है। प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना के तहत संबलपुरी गोठान में ७ प्लास्टिक टंकी और नल कनेक्शन के लिए ३ लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई । बताया जाता है कि इस योजना के तहत एक इकाई के लिए ३ लाख रुपए की स्वीकृति दी जाती है, लेकिन इस गोठान में जिला स्तर के अधिकारियों ने कुछ ज्यादा ही मेहरबानी दिखाई और योजना से राशि स्वीकृत होने के बाद इतने ही कार्य के लिए योजना के तहत स्वीकृत राशि से अधिक ४.५० लाख रुपए डीएमएफ से भी स्वीकृत कर दिया। वर्ष २०२१ में संबलपुरी गोठान के अंदर इंदिरा स्व सहायता समूह बादपाली को जिम्मेदारी सौंपते हुए ७.५० लाख रुपए की लागत से निर्माण करा दिया गया है। इतना में हो जाता पक्का निर्माण जानकारों की माने तो ७.५० रुपए की लागत से संबलपुरी गोठान में मतस्य पालन के लिए जो इकाई बनाया गया है उतने ही राशि में वहां पर पक्का निर्माण हो जाता, लेकिन प्लास्टिक की टंकी व काम चलाऊ कार्य कर खानापूर्ति कर दिया गया। क्या-क्या हुआ है कार्य ७.५० लाख रुपए की लागत उक्त इकाई में ७ प्लास्टिक की टंकी के साथ सभी टंकी में पानी भरने व निकालने के लिए पाईप लाईन का कनेक्शन किया गया है वहीं एक टुल्लु पंप लगाया गया है। इसके अलावा इकाई के सुरक्षा के लिए चारों ओर ग्रीन नेट का घेराव किया गया है।