20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा : पत्थर से टकराकर कुएं में गिरी बाइक, एक की दर्दनाक मौत 2 गंभीर

Raigarh Road Accident : डभरा थाना क्षेत्र के गांव सूखापाली महेन्द्र बघेल, राजकुमार व सचिन जांगड़े रविवार की सुबह बाइक से मिरौनी बैराज घूमने गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
हादसा : पत्थर से टकराकर कुएं में गिरी बाइक,  एक की दर्दनाक मौत 2 गंभीर

हादसा : पत्थर से टकराकर कुएं में गिरी बाइक, एक की दर्दनाक मौत 2 गंभीर

Raigarh Road Accident : डभरा थाना क्षेत्र के गांव सूखापाली महेन्द्र बघेल, राजकुमार व सचिन जांगड़े रविवार की सुबह बाइक से मिरौनी बैराज घूमने गए थे। बैराज से घूमकर लौट रहे थे। दोपहर करीब 1.30 बजे बासीन के पास मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खेत की ओर एक पत्थर से टकरा गई। (raigarh news) बाइक में सवार तीनों युवक पास के कुएं में जा गिरे।

यह भी पढ़े : हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारी, अपनी मांगों का लेकर सीधी लड़ाई का किया ऐलान, देखें वीडियो

Raigarh Bike Accident :वहीं बाइक कुएं के बाहर ही छिटक गई। आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने तत्काल रस्सी की व्यवस्था कर तीनों युवकों को कुएं से बाहर निकाला। इसमें एक युवक महेंद्र बघेल (19) की मौत हो गई थी। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल थे । (cg bike accident) घायलों को सरकारी अस्पताल डभरा पहुंचाया गया। (road accident) यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े : बस्तर के किसानों की चमकेगी किस्मत, ऐसे होगी रबर की खेती, वैज्ञानिकों ने 1500 से ज्यादा लगाए पौधे

Bike Accident in Raigarh : घायल युवक राजकुमार पिता लखेश्वर निराला (18) का पैर फ्रैक्चर है। वहीं सचिन जांगड़े बुधराम जांगड़े (18) का बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है। जिसे रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया। (cg hindi news) पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।