29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसोई गैस की कालाबाजारी, साप्ताहिक बाजार में सिलेंडर फटने के बाद जागा विभाग, यहां से मिले नौ सिलेंडर

- हिंदुस्तान टायर में हुई जांच, मिले 9 सिलेंडर

2 min read
Google source verification
रसोई गैस की कालाबाजारी, साप्ताहिक बाजार में सिलेंडर फटने के बाद जागा विभाग, यहां से मिले नौ सिलेंडर

रसोई गैस की कालाबाजारी, साप्ताहिक बाजार में सिलेंडर फटने के बाद जागा विभाग, यहां से मिले नौ सिलेंडर

रायगढ़. रविवार को साप्ताहिक बाजार में छोटा सिलेंडर फटने के बाद खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है। खाद्य विभाग के अधिकारी मंगलवार को जूटमिल क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान टायर्स में दबिश देकर वहां छोटे व बड़े रसोई गैस सिलेंडर जब्त किए। शहर में रसोई गैस की कालाबाजारी धड़ल्ले से चल रही है इसके साथ ही अवैध तरीके से रिफिलिंग करने का काम भी अलग-अलग क्षेत्रों में किया जा रहा है जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

इसी का नतीजा है कि साप्ताहिक बाजार में अमानक स्तर के 5 किलोग्राम का सिलेंडर अचानक से ब्लास्ट हो गया, हांलाकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लोग बाल-बाल बच गए। इसके बाद जिला प्रशासन जागा है और दोपहर में एएफओ कौशल साहू और खाद्य निरीक्षक चितरंजन सिंह जूटमिल क्षेत्र में जांच करने के लिए पहुंचे।

मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर जब हिंदुस्तान टायर्स में जांच करने के लिए पहुंचे तो वहां छोटा सिलेंडर पांच किलोग्राम का मिला। जिसके बाद उक्त प्रतिष्ठान के गोदाम की जांच की गई तो वहां पर 14.2 किलोग्राम के एचपी का तीन भरा हुआ, दो खाली पांच किलोग्राम के इंडेन का एक व दो खाली व एक अन्य कंपनी का आधा भरा हुआ सिलेंडर मिला।

Read More : इतवारी बाजार में फटा सिलेंडर, मुर्गा दुकान में रखे कई मुर्गों के चिथड़े उड़े, पास रखे साइकिल भी हुए दो टुकड़े

बताया जा रहा है कि उक्त प्रतिष्ठान में रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्राम वाले से पांच किलोग्राम वाले में अवैध तरीके से रिफिलिंग किया जाता है। इसके अलावा रसोई गैस ब्लैक में विक्रय करने का काम किया जाता है। फिलहाल खाद्य विभाग की टीम को जांच के दौरान वहां मिले सिलेंडर से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसके कारण सिलेंडर को जब्त कर संचालक के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है।

बिना मार्का का था छोटा सिलेंडर
जांच के लिए गए अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए सिलेंडर में कुछ छोटे सिलेंडर पांच किलोग्राम की टंकी बिना मार्का का मिला है। जिसके उपयोग में हमेशा खतरा रहता है। बिना मार्का का यह सिलेंडर कहां से प्रतिष्ठान में आया इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। हांलाकि संचालक इसे कबाड़ के रूप में रखने की बात कह रहा है।