रायगढ़

जिले में बिना अनुमति खुलेआम चल रहा है बोर खनन का काम

जिम्मदार अधिकारियों को नहीं है कोई मतलब

less than 1 minute read
जिम्मदार अधिकारियों को नहीं है कोई मतलब

रायगढ़। जिले में बिना अनुमति के खुलेआम बोर उत्खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है, इसको लेकर लगातार शिकायतें आ रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकों लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं जिसके कारण बोर उत्खनन के लिए प्रतिबंध का माखौल उड़ता हुआ नजर आ रहा है।
तेज गर्मी के कारण जिले का भू-जल स्तर नीचले चले जाने के कारण इस दौरान शासन बोर खनन पर प्रतिबंध लगाती है, विशेष परिस्थितियों में जिला प्रशासन को अनुमति देने का प्रावधान है लेकिन यहां तो बिना अनुमति के ही धड़ल्ले से बोर खनन का काम चल रहा है। पखवाड़े भर पूर्व गोर्रा में रात के अंधेरे में अवैध रूप से बोर खनन का काम हो रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुसौर तहसीलदार ने संबंधित को नोटिस जारी किया था। शनिवार की रात तारापुर में किसी लक्ष्मी बोरवेल्स की गाड़ी को देखा गया। वहीं रात करीब ७ बजे तारापुर में बोर उत्खनन का काम शुरू हुआ जिसकी सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन मौका पर कोई नहीं पहुंचा।
पुलिस पहुंची तो रोक दिया काम
जब राजस्व अधिकारियों को सूचना के बाद भी बिना अनुमति बोर खनन का काम जारी रहा तो इसकी सूचना कोतरा रोड पुलिस को दी गई। जिसके कुछ देर बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची। 112 की टीम को देखकर काम बंद कर दिया गया। पुलिसकर्मियों से संबंधित को हिदायत दिया। पुलिस की टीम के जाने के बाद फिर से काम शुरू हो गया। इतना ही नहीं रात करीब 9 बजे के उक्त गाड़ी नवरंगपुर की ओर चली गई। बताया जा रहा है कि रात में नवरंगपुर में 2-3 प्वांट पर बोर खनन का काम किया गया है।
वर्सन
मुझे भी इसकी जानकारी बाद में मिली है, मामले की जांच कराकर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
गगन शर्मा, एसडीएम रायगढ़

Published on:
18 Jun 2023 07:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर