
कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित नहीं फिर भी जगदीश मेहर ने किया नामांकन दाखिल, चर्चा का माहौल
रायगढ. विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने के लिए रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जहां बीजेपी के घोषित प्रत्याशी रोशन लाल अग्रवाल ने नामांकन फार्म लिया। वहीं कांग्रेस से जगदीश मेहर ने टिकट मिलने की उम्मीद पर नामांकन फार्म लेकर दाखिल भी कर दिया है। इसके अलावा आप पार्टी से राजेश त्रिपाठी व एक अन्य तेजराम मालाकार ने भी नामांकन फार्म खरीदा है।
खरसिया विधानसभा में कांग्रेस के उमेश पटेल और एपीआई से धनमती राठिया ने नामांकन फार्म का क्रय किया है। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में जोगी कांग्रेस से हृदयराम राठिया और आप पार्टी से कुंती राठिया के अलावा गोविंद सिंह नेटी और चंदन सिंह, सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बीएसपी से अरविंद खटकर, एपीआई से सीमा अजय, छत्तीसगढ़ समाज पार्टी से धनका निराला, सुंदर समाज पार्टी से रवींद्र कुमार रात्रे, धरमजयगढ़ क्षेत्र के लिए आप पार्टी से प्रेमसिंह राठिया और दिनेश्वर सिंह बहुजन मुक्ति मोर्चा से अनूप कुमार बरुवा, एपीआई से लखनलाल ने नामांकन फार्म क्रय किया है। इस तरह पूरी पांचों विधानसभा से कुल १८ प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए पहले दिन नामंांकन फार्म क्रय किया है तो वहीं इकलौते कांग्रेस के जगदीश मेहर ने रायगढ़ विधानसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदने के साथ ही उसे दाखिल भी कर दिया है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
नामांकन के चलते कलक्टोरेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुख्य द्वार के बाहर बेरिकेट्स व पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। वहीं कलक्टोरेट के अंदर गेट में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। ताकि किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन न हो।
शुभ मुहूर्त देख रहे हैं कई प्रत्याशी
अधिकांश प्रत्याशी नामांकन फार्म लेने व जमा करने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते शुक्रवार को कुछ लोगों ने शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन फार्म खरीदा तो वहीं अधिकांश दावेदारों द्वारा एक नवंबर को नामांकन फार्म दाखिल करने की बात कह रहे हैं। यह माना जा रहा है कि उस दिन शुभ मुहूर्त है और उसके चलते उस दिन सबसे अधिक प्रत्याशियों की भीड़ रहेगी।
जानकारी देने में करते रहे आना-कानी
शुक्रवार को नामांकन फार्म दाखिल की प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर ढाई बजे के बाद किस-किस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया जानने के लिए पांचों विधानसभा के रिटर्नींग ऑफिसर के पास गए तो कलक्टर सहित सभी रिटर्नींग ऑफिसर के कक्ष से जानकारी मिली लेकिन लैलूंगा विधानसभा के लिए नियुक्त रिटर्नींग ऑफिस हरिश एस ने जानकारी देने से आना-कानी करते हुए प्रक्रिया को गोपनीय बताया।
Published on:
28 Oct 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
