
घरघोड़ा की बिजारी कोल माइंस का उद्घाटन करने पहुंचे एसईसीएल के सीएमडी वीआर रेड्डी ने क्या कहा, पढि़ए पूरी खबर...
रायगढ़. आगामी दस सालों में कोयला उत्पादन करने के क्षेत्र में रायगढ़ कोरबा से आगे निकल जाएगा। यह कथन बिजारी कोल माइंस का उद्घाटन करने के लिए आए एसईसीएल के सीएमडी वीआर रेड्डी ने कार्यक्रम के बाद प्रेस से चर्चा के दौरान बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रति वर्ष एसईसीएल के कोल माइंस 135 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हो रहा है। आगामी दस सालों में इसे 264 मिलियन टन उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अनुसार देखा जाए तो आगामी दिनों में कोयला उत्पादन करने के मामले में रायगढ़ जिला कोरबा से आगे निकल जाएगा। क्योंकि यहां और भी माइंस आने की संभावना है।
Read More : खेत में बैल के चरने से मना किया तो नाराज हुआ परिवार, खेत मालिक को पीट-पीट कर मार डाला, कोर्ट ने दोषियों को सुनाई ये सजा
घरघोड़ा की बिजारी कोल माइंस का उद्घाटन करने के लिए आए एसईसीएल के सीएमडी वीआर रेड्डी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को बताया कि वर्तमान में इस परियोजना के प्रभावित किसानों को करीब 60 प्रतिशत मुआवजा राशि वितरण किया जा चुका है और 40 प्रतिशत मुआवजा राशि राजस्व विभाग के पास लंबित है। उक्त मुआवजा राशि का वितरण जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कार्यक्रम में उपस्थित एसईसीएल प्रबंधन को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द लंबित मुआवजा राशि का भी वितरण कराने के लिए कहा है।
उक्त कार्यक्रम में एसईसीएल के सीएमडी व्हीआर रेड्डी, डॉयरेक्टर पर्सनल आरएस झा, जीएम रायगढ़ राजेश कुमार अमर, सहित एसईसीएल के अधिकारियों के अलावा अपर कलक्टर एस अहिरवार, एसडीएम ए मार्बल, तहसीलदार रूचि शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
200 पेड़ किए शिफ्ट
इस कार्यक्रम में जब माइंस व उद्योग के लिए पेड़ों की कटाई की बात सामने आई तो एसईसीएल के जीएम राजेश कुमार अमर ने बताया कि पौधरोपण तो बहुत होते हैं, लेकिन उनके बड़े होने में काफी समय लगता है। इसलिए अब पेड़ों को शिफ्ट किया जा रहा है। जामपाली माइंस में एसईसीएल ने करीब 200 पेड़ों जड़ से उखाड़कर दूसरे जगह लगाकर शिफ्ट किया गया ह और उक्त सभी पेड़ों की स्थिति अभी ठीक है।
166 नौकरी में 23 फाइल पहुंची
घरघोड़ा के बिजारी कोल माइंस में अधिग्रहित जमीन के हिसाब से 166 नौकरी है। जीएम राजेश कुमार अमर ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि १६६ लोगों को नौकरी मिल सकती है जिसमें 23 का आवेदन आया है।
Published on:
26 Jun 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
