12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्रम विभाग कर रहा है आचार संहिता का उल्लंघन, अधिकारियों ने इतने श्रमिकों का कर दिया पंजीयन

छत्तीसगढ़ विश्वकर्मा भवन सन्निर्माण मजदूर यूनियन ने गुरुवार को कलक्टर को शिकायत करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
श्रम विभाग कर रहा है आचार संहिता का उल्लंघन, अधिकारियों ने इतने श्रमिकों का कर दिया पंजीयन

श्रम विभाग कर रहा है आचारसंहिता का उल्लंघन, अधिकारियों ने इतने श्रमिकों का कर दिया पंजीयन

रायगढ़. आचार संहिता लागू होने के बाद श्रम आयुक्त ने हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन को स्थगित रखने निर्देश जारी किया है, लेकिन जिले में इस आदेश के मिलने के बाद अब तक १३० श्रमिकों का पंजीयन और १२ लोगों के नाम पर कार्ड जारी कर दिया गया। यह आंकड़ा और कोई नहीं बल्कि विभाग के वेबसाईट में देखा जा सकता है।

इसको लेकर छत्तीसगढ़ विश्वकर्मा भवन सन्निर्माण मजदूर यूनियन ने गुरुवार को कलक्टर को शिकायत करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत के माध्यम से जिला प्रशासन को बताया गया है कि श्रम आयुक्त द्वारा ९ अक्टूबर को जारी आदेश क्रमांक लेखा/श्र/आ/२०१८/ ८०३० के अनुसार सभी को अवगत कराया गया है कि ६ अक्टूबर से निर्वाचन आयोग ने चुनाव तिथि की घोषणा कर दी है और इसी दिन से आचार संहिता भी लागू हो गया है।

Read More : Video Gallery : सिग्नल फेल होने से ट्रेनें हुई प्रभावित, परेशान लोगों ने हंगामा भी मचाया, देखिए वीडियो...

इसके कारण श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण/असंगठित व संगठित श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को लाभन्वित किए जाने का प्रावधान है पर आचार संहिता लागू होने के कारण विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य आचार संहिता समाप्त होने तक पूर्ण रूप से स्थगित रखा जाए, लेकिन इसके बाद भी गौर किया जाए तो श्रम विभाग के अधिकारियों ने जिले में ८ अक्टूबर से २४ अक्टूबर के बीच में १३० श्रमिकों का पंजीयन कर दिया गया और १२ के नाम पर कार्ड जारी कर दिया गया है।

आईडी-पासवर्ड दूसरे को देने का आरोप
यूनियन ने यह भी आरोप लगाया है कि विभाग के अधिकारी कार्यालय के आईडी एवं पासवर्ड को बाहरी व्यक्ति को देकर रात में काम करा रहे हैं। यह कार्य पिछले एक साल से जारी है। विभाग के अधिकारी रात में पंजीयन व अन्य कार्य कर रहे हैं। च्वाइश सेंटरों में मजदूरों के पंजीयन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।

वितरण का कार्य भी किया जा रहा लगातार
बताया जा रहा है कि साइकिल व अन्य सामग्री वितरण का कार्य भी हितग्राही मूलक योजनाओं में शामिल है, लेकिन विभाग के अधिकारी अपने लक्ष्य को पूरा दिखाने के चक्कर में साइकिल व अन्य सामग्री के वितरण का कार्य कर रहे हैं।

-६ अक्टूबर को आचार संहिता लगने के बाद से सभी को हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए पंजीयन व सामग्री वितरण रोकने कहा गया है। इसके बाद भी पंजीयन होने की जानकारी नहीं है ऐसा हुआ है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- बाबुलाल पटेल, प्रभारी सहायक श्रम अधिकारी