
ट्रेलर और पिकअप में टक्कर, चालक सहित तीन की मौत
मंगलवार की सुबह चिखली मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर व पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे पिकअप में सवार चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पर तीनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान कुछ ही देर में तीनों की मौत हो गई। वहीं ट्रेलर चालक को भी गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के कबीरनगर निवासी संदीप कुमार शर्मा पिता कैलाश (42 वर्ष) विगत कई साल से रायपुर के पैकर्स एंड मूवर्स ट्रांसपोर्ट कंपनी में पिकअप क्रमांक सीजी04 पीएफ 6210 को चलाता था, जिससे एक-दो दिन पहले दो साथी सुनील व पवन के साथ के साथ रायपुर से माल लेकर रायगढ़ आया था और यहां माल खाली करने के बाद रायगढ़ से माल लोडक़र मंगलवार की भोर में रायगढ़-चंद्रपुर राष्टीय राजगार्ग से रायपुर जाने के लिए निकला था, इस दौरान सुबह करीब 5.30 बजे के आसपास पुसौर थाना क्षेत्र के चिखली के पास पहुंचा था कि चंद्रपुर की ओर से रायगढ़ तरफ आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक एचआर-55 एक्यू-3614 के चालक ने पिकअप को जोरदार ठोकर मार दिया, इस हादसे में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही ट्रेलर के भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान जोरदार हुए हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घर से बाहर निकले तो देखे कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया, जिससे डायल ११२ की टीम मौके पर पहुंची और पिकअप चालक सहित उसके दोनों साथियों को बाहर निकाला, फिर ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे उसे भी वाहन से निकलाकर चारों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डाक्टरों ने चारों घायलों का उपचार शुरू किया लेकिन कुछ ही देर में पिकअप चालक सहित उसके दोनों साथियों की मौत हो गई। वहीं ट्रेलर चालक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। ऐसे में अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
इन युवकों की हुई मौत
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतकों में पिकअप चालक संदीप कुमार शर्मा पिता कैलाश (42वर्ष) कबीर धाम रायपुर घटना के बाद पिकअप में ही फंस गया था, जिससे उसे गैस कटर से काटकर बाहर निकाला, सुनिल पिता दया (28 वर्ष) हरियाणा के भिवाड़ी जिला अंतर्गत ग्राम सिस्तला निवासी, तथा पवन कुमार लक्ष्मण सिंह (32 वर्ष) निवासी सिवनी हरियाणा की मौत हो चुकी है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना दे दिया है, उनके आने के बाद पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
निंद के चलते हुई हादसा
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सुबह के समय दोनों वाहन के चालक रोड खाली होने के कारण तेज गति से जा रहे थे, इस दौरान किसी वाहन चालक को निंद आ गई होगी, इस कारण यह हादसा हुआ है। इसमें जहां पिकअप तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, तो वहीं ट्रेलर के भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसके चलते ट्रेलर चालक को भी चोट आई है, लेकिन उपचार के बाद उसकी स्थिति मेंं सुधार होना बताया जा रहा है।
Published on:
08 Nov 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
