
सुबह पांच से 9 बजे तक शहर के इन स्थानों पर मिलेंगे दैनिक उपयोग के सामान, निगम के अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील
रायगढ़. प्रशासन ने लोगों को दैनिक उपयोग के सामान आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए शहर के 24 स्थानों का चयन किया है। यहां लोग सुबह 5 से 9 बजे तक दैनिक उपयोग के सामान ले सकते हैं। कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए प्रशासन ने सोमवार से 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा की है। लोगों के बेवजह आवागमन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। लोग दैनिक उपयोग के सामान को लेकर किसी प्रकार से परेशान न हो इसका भी ध्यान रखा गया है।
नगर निगम ने 24 स्थान चिन्हांकित किया है, जहां फल, सब्जी, अंडा, दूध व अन्य दैनिक उपयोग के सामान मिलेंगे। दैनिक उपयोग का सामान लेने के लिए चार घंटे ही निर्धारित है। सुबह 5 से 9 बजे तक इसके लिए समय तय किया गया है।
Read More: कजाकिस्तान की यात्रा कर लौटे तीन लोग घूम रहे थे सार्वजनिक स्थान पर, पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत अपराध किया दर्ज
यह है वह स्थान
हंडी चौक, सतीगुढ़ी चौक, कोतरा रोड थाना के पास, दशरथ पान ठेला के पास, कांग्रेस कार्यालय के पास, गांधी गंज, इतवारी बाजार, अंबेडकर चौक, हेमू कलाणी चौक, चक्रधर नगर चौक, मिनी माता चौक, टीवी टावर के पास, केवड़ाबाड़ी चौक, चांदनी चौक, राजा पारा बाघ तालाब के पास, अटल चौक, चांदमारी चौक, कांशी राम चौक, विजयपुर चौक, ढिमरापुर चौक, पतरापाली हाट बाजार के पास, गोरखा स्कूल के पास, न्यू प्रतिक्षा बस स्टैंड जूटमिल व भगवानपुर चौक शामिल है।
प्रत्येक स्थानों पर दो-दो रहेंगे स्टाल
इन चिन्हांकित स्थानों पर दैनिक उपयोग के सामान के दो-दो स्टॅाल लगाए जाएंगे। प्रत्येक स्टॉल की दूरी एक-दूसरे से 10-10 फीट की होगी। नगर निगम अधिकारियों ने लोगों से यह अपील की है कि यह स्टॉल लॉक डाउन की अवधि तक प्रत्येक दिन लगेगी। इसमें आवश्यकता के अनुसार ही सामान की खरीदी करें, जरुरत से ज्यादा की खरीदी नहीं करें। वहीं इसके अलावा सामान खरीदी करने के लिए पहुंचें तो भीड़ न बढ़ाएं, एक-दूसरे से दूरी बना कर रहे।
Published on:
24 Mar 2020 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
