scriptसंदीप ज्वेलर्स से सोना समझ कर ले गए डेमो, पुलिस बोली नौसखिए थे चोर | Demo jewellery stolen from Sandeep Jewelers | Patrika News

संदीप ज्वेलर्स से सोना समझ कर ले गए डेमो, पुलिस बोली नौसखिए थे चोर

locationरायगढ़Published: Sep 15, 2018 01:24:29 pm

Submitted by:

Shiv Singh

कुछ चांदी के जेवर व नकदी भी पार किए

कुछ चांदी के जेवर व नकदी भी पार किए

कुछ चांदी के जेवर व नकदी भी पार किए

रायगढ़. ढिमरापुर स्थित संदीप ज्वेलर्स का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित हजारों रुपए के जेवरात पार कर दिए। इसमें खास बात यह है कि आरोपियों ने ज्वेलर्स में रखे डेमो (आर्टिफिशियल गहने) को सोना समझ कर पार कर दिया। ऐसे में पुलिस उक्त चोरों को नौसीखिया मान रही है।

हालांकि चोरों ने कुछ चांदी के जेवर व नकदी भी पार किए हैं। इस मामले में पुलिस ने अभी तक अपराध दर्ज नहीं किया है। जब ज्वेलर्स दुकान संचालक चोरी हुए सामानों की लिस्ट देगा इसके बाद अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया की जाएगी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 सितंबर की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने ढिमरापुर स्थित संदीप ज्वेलर्स का शटर काटकर दुकान अंदर प्रवेश किया। इसके बाद दुकान में रखे चांदी के जेवरात नकदी व आर्टिफिशियल गहने को सोना समझ कर पार कर दिया। ज्वेलर्स संचालक 14 सितंबर की सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि शटर को काट कर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
Read more- Photo Gallery : विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कलाकारों ने दी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति, मोहा लोगों का मन


पुलिस ने कहा खेत तरफ आए होंगे चोर
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार उक्त चोर पीछे के रास्ते से दुकान में प्रवेश किए थे। क्योंकि दुकान के पीछे पूरा खेत है। जहां से वे आए और पीछे का दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किए इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्नीफर डॉग की टीम को बुलाया गया था। ऐसे में डॉग मौके पर पहुंच कर दुकान के आगे और पीछे दोनों तरफ बार-बार आना जाना कर रहा था। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि चोर या तो पीछे की तरफ से आए हैं या फिर भागे हैं।


-संदीप ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उक्त दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है। ऐसे में चोरों को पहचानना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में दुकान संचालक से चोरी हुए सामानों की लिस्ट मांगी गई है। इसके बाद अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया
की जाएगी।
-डीके मार्कण्डेय, टीआई, कोतवाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो