रायगढ़

बादल व धूप के बीच सुबह में हुआ बूंदाबांदी बारिश

0 बेमौस बरसात से किसानों की बढ़ी परेशानी0 रवि फसल को नुकसान होने की कह रहे बात

2 min read
Mar 18, 2023
बादल व धूप के बीच सुबह में हुआ बूंदाबांदी बारिश

रायगढ़. विगत दो-तीन दिनों से आसमान पर बादल व धूप के साथ शुक्रवार को सुबह में हल्की बारिश शुरू हो गई, जहां घंटाभर तक बूंदाबांदी होने के बाद पूरे दिन बादलों का डेरा लगा हुआ था। ऐसे में अब बेमौसम बरसात से किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि रबी फसल अब कटने के लिए तैयार हो चुके है, ऐसे में अगर बरसात होता है तो पूरी फसल चौपट हो सकता है।
गौरतलब हो कि विगत दो-तीन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिलेभर में बादल व धूप का दौर चल रहा था, वहीं गुुरुवार को रात में मौसम में बदलाव के साथ ठंडी हवा चलने के कारण तापमान में भी गिरावट आया, जिससे एक बार फिर से हल्की ठंड का अहसास हुआ, इस दौरान सुबह होते ही हल्की बरसात शुरू हो गई, लेकिन कुछ ही देर बाद बारिश बंद हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस संबंध में रायपुर मौसम विभाग का कहना है कि एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और एक अन्य पूर्वोत्तर में चक्रवात क्षोभमंडलीय स्तरों पर स्थित है। वहीं मंडल के निचले स्तर में तमिलनायडू में भी है, जिसके चलते मौसम में बदलाव हो रहा है और हल्की बारिश हो रही है। वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार को भी गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना बन रही है। साथ ही वज्रपात के साथ अंधड़ चलने व ओलावृष्टि हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की बात कही जा रही है।
किसानों को सताने लगी चिंता
इस संबंध में किसानों का कहना है कि इन दिनों गेंहू, चना, मटर सहित रवि फसल अब पकने की कगार पर है, ऐसे में अगर बारिश होती है तो ये फसल चौपट हो सकती है। जिससे काफी नुकसान होगा। वहीं किसानों का कहना है कि इस साल जिले में रवि फसल काफी बेहतर है, लेकिन मौसम की मार के चलते नुकसान हो सकता है।
बागवानी फसल भी होगा नुकसान
गौरतलब हो कि जिले में बागवानी फसल जैसे तरबूज, ककड़ी, खीरा, परवल सहित अन्य फसल बड़ी संख्या में पैदावार होता है, लेकिन इन दिनों बादल व हल्की बारिश से इसको भी नुकसान होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक किसी तरह की दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर आले व बारिश होती है तो किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

Published on:
18 Mar 2023 11:33 am
Also Read
View All

अगली खबर