12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाईएश का निष्पापदन सही न होने से पर्यावरण को भी पहुंच रहा नुकसान

वन क्षेत्रों में भी कर रहे अवैध डंपिंग

2 min read
Google source verification
फ्लाईएश का निष्पापदन सही न होने से पर्यावरण को भी पहुंच रहा नुकसान

वन क्षेत्रों में भी कर रहे अवैध डंपिंग

रायगढ़। उद्योगों से उत्सर्जित फ्लाईएश नामक जहर हवा के माध्यम से पूरी तरह फैल चुका है, जिसके कारण लोगों को इससे नुकसान तो हो ही रहा है पर्यावरण को भी इससे नुकसान हो रहा है। वन क्षेत्रों डंप हो रहे फ्लाईएश के कारण वहां लगे पेड़ों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उद्योग प्रबंधन और ट्रंासपोर्टर मनमानी करते हुए फ्लाईएश का अवैध डंपिंग कहीं भी कर रहे हैं। आबादी वाले क्षेत्र में तो अवैध डंपिंग पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन वन क्षेत्रों में की जा रही अवैध डंपिंग पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग में गेरवानी से महज कुछ दूर पहले रिंकू ढाबा के सामने सड़क किनारे फ्लाईएश का बना हुआ रास्ता जंगल के अंदर गया है जिसमें देखा जाए तो जंगल के अंदर कई किलोमीटर तक फ्लाईएश का ढेर लगा हुआ है। पिछले लंबे समय से यहां पर अवैध रूप से फ्लाईएश डंप किया जा रहा है जिसके कारण इस जंगल के अंदर पेड़ों को नुकसान हो रहा है यहां फ्लाईएश डंप होने के कारण पेड़ मरने लगे हैं। ठीक इसीप्रकार देखा जाए तो शिपुरी मार्ग में सड़क किनारे लगे वन क्षेत्र में फ्लाईएश का अवैध डंपिंग किया गया है। यहां भी पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन अब तक इन क्षेत्रों में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। हवा में उड़ रहा है फ्लाईएश जिला मुख्यालय में किसी भर घर के छत पर देखा जाए तो रोजाना सुबह प्रदूषण की काली परत जमी हुई देखने को आसानी से मिलती है। इतना ही नहीं छतों में लगे पेड़ों के पत्तों में भी प्रदूषण की परत जमीं हुई मिलती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस स्तर पर हवा में प्रदूषण है। नोटिस देकर किया खानापूर्ति गेरवानी के पूर्व जंगल के अंदर फ्लाईएश डंप करने के मामले में पर्यावरण विभाग ने क्षेत्र के संबंधित उद्योगों को नोटिस देकर हिदायत दिया था, इसके बाद भी उक्त क्षेत्र में फ्लाईएश के अवैध डंपिंग का काम चल रहा है। वर्सन गेरवानी के समीप फ्लाईएश के अवैध डंपिंग की जानकारी मिली थी, जिस पर क्षेत्र के सभी उद्योगों को नोटिस दिया गया था। नजर रखी गई है, अवैध डंपिंग पर कार्रवाई की जाएगी। अंकुर साहू, जिला पर्यावरण अधिकारी