
कोतरारोड में चौड़ीकरण के बाद भी बन रही जाम की स्थिति
रायगढ़. शहर के कोतरारोड में अव्यवस्थित तरीके से वाहनों के पार्क होने के चलते दिन भर में कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इसके बाद भी यातायात विभाग द्वारा किसी प्रकार की कारगर पहल नहीं किया जा रहा है, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि कुछ साल पहले शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए तात्कालिन कलेक्टर अमित कटारिया द्वारा शहर के बाहर की सडक़ों का चौड़ीकरण के लिए काफी मेहनत किए थे, जिससे कोतरारोड, इंदिरा नगर, जुटमिल मार्ग, मिट्ठूमुड़ा सहित अन्य सडक़ों की दशा सुधर गई, जिससे लोगों को काफी लाभ भी मिल रहा है, लेकिन इन दिनों शहर के कोतरारोड मार्ग चौड़ीकरण होने के बाद भी अवैध पार्किंग के चलते पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया है। साथ ही इस मार्ग में कई लैब से लेकर बड़े-बड़े किराना स्टोर व होटल भी संचालित होने लगे हैं, जिससे सुबह से लेकर शाम तक आधे से अधिक सडक़ अवैध पार्किंग बन जा रहा है, जिससे कई बार जाम की भी स्थिति निर्मित हो रही है। इसके बाद भी यहां की व्यवस्था सुधारने पुलिस प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की पहल नहीं हो रही है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर सत्तीगुढ़ी चौक से लेकर कोतरारोड थाना तक देखा जाए तो सुबह से लेकर शाम तक दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन सडक़ पर ही खड़ी रहती है, इसके बाद भी इन वाहनों को हटाने के लिए न तो यातायात विभाग सुध ले रहा है और नहीं जिला प्रशासन। साथ ही कई जगह तो सडक़ों तक ठेला लग जाने से भी दिक्कतें बढ़ जा रही है।
पूर्व में निगम द्वारा की गई थी कार्रवाई
माहभर पहले ही इस सडक़ की दशा को सुधारने के लिए नगर निगम द्वारा अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया था, जिससे कई व्यवसायियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को तोड़ा गया, लेकिन उनके जाते ही फिर से कब्जा करने में जुट गए हैं। वहीं कई जगह तो सडक़ किनारे बने नाली पर भी कब्जा किया गया है, जिसके चलते दुकानों में आने वाले ग्राहकों को बाइक मजबूरी में बीच सडक़ पर खड़ा करना पड़ रहा है। जिसके चलते जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
पार्किंग नहीं होने से समस्या
गौरतलब हो कि व्यवसायियों द्वारा बड़े-बड़े दुकान तो बना दिया जाता है, लेकिन पार्किंग नहीं बनाया जाता है, जिससे चलते इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है। वहीं गौर करें तो कोतरारोड में सिटी हास्पिटल के साथ-साथ दो-तीन लैब भी संचालित है, जहां सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लोग आते हैं, लेकिन इनके पास पार्किग की व्यवस्था नहीं है, वहीं अगर किसी के पास है भी तो पाकिँग में वाहनों को पार्क नहीं कराया जाता, जिससे पूरे दिन सडक़ में ही वाहन खड़ी रहती है। जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं।
Published on:
22 Dec 2022 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
