15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल भर में नहीं बने जितने प्रकरण एक माह में बनाया आबकारी ने

एक माह में १५९ प्रकरण बना अवैध शराब का

less than 1 minute read
Google source verification
साल भर में नहीं बने जितने प्रकरण एक माह में बनाया आबकारी ने

एक माह में १५९ प्रकरण बना अवैध शराब का

वैसे तो देखा जाए तो जिले में अवैध शराब निर्माण व बिक्री की शिकायतें आए दिन रहती है, पिछले साल भर में आबकारी विभाग अवैध शराब के जितने प्रकरण नहीं बना पाई आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद एक माह के भीतर उतना प्रकरण बन गया। एक माह के भीतर अवैध शराब के १५९ प्रकरण विभाग ने बनाया है। चुनावी के बीच शराब की खपत बढ़ जाती है, अंग्रेजी व देशाी शराब दुकानों में जहां चुनाव के नजदीक व दीपावली के बीच के दिनों में जहां खपत बढ़ी वहीं जिले में अवैध शराब पर भी इस बार विभाग ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। सामान्य दिनों में देखा जाए तो हर माह अवैध शराब के ८-१० प्रकरण बनते हैं किसी माह तो एक भी प्रकरण नहीं बनता है, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण जिले में ९ अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई। ९ अक्टूबर से १४ नवंबर तक आबकारी विभाग ने अवैध शराब के १५९ प्रकरण दर्ज कर शराब व लहान जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण भी बनाया है। १५९ प्रकरण तो सिर्फ आबाकारी विभाग द्वारा दर्ज किया गया है इसके अलावा पुलिस व अन्य गठित टीम द्वारा भी कई प्रकरण बनाए गए हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो आदर्श आचरण संहिता के बीच अवैध शराब के निर्माण व खरीदी-बिक्री पर काफी कार्रवाई हुई है।


जंगल के अंदर बना रहे थे शराब


दर्ज किए गए प्रकरण में कई प्रकरण ऐसे हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में जंगल के अंदर अवैध रूप से हाथ भट्टी महुआ शराब बनाया जा रहा था इसमें भी कार्रवाई करते हुए लहान व महुआ शराब को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।