
आरोपी दामाद गिरफ्तार
CG Crime News: रायगढ़। दोस्त के साथ शराब पीकर सो रहे दामाद को शराब पीने से मना करना महंगा पड़। आवेश में आकर दामाद ने पहले तो ससुर के साथ हाथ मुक्के से मारपीट की और उसके बाद गला दबा दिया। इससे ससुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की (Crime News) सूचना पर पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बीते 27 अगस्त को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में नीचेपारा धरमजयगढ़ में रहने वाले कार्तिक राम सारथी (उम्र 60 साल) को मारपीट से आईचोट के कारण इलाज के लिए उसके घरवालों द्वारा भर्ती कराया गया था। ईलाज दौरान 28 अगस्त की दोपहर कार्तिक राम सारथी की मौत हो गई। सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ से प्राप्त अस्पताली तहर्रीर पर धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मर्ग (CG Hindi News) कायम कर जांच पंचानामा कार्रवाई में लेकर शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। जांच के दौरान मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई।
इस बीच यह खुलासा हुआ कि बीते 26 अगस्त की रात कार्तिक राम सारथी का दामाद दीपक बैरागी अपने साथी रोहित यादव के साथ शराब पीकर कार्तिक के घर के पास आया। घर के बाहर रोहित यादव शराब पीकर शोर कर रहा था, जिसे कार्तिक मना किया तो दीपक बैरागी गुस्से में उत्तेजित होकर कार्तिक राम को गाली गलौच कर मारपीट की।
वहीं कार्तिक का गला दबाकर सीना, पेट में हाथ मुक्का से मारपीट किया। इससे कार्तिक को काफी चोटें आई। उसे उसके घर वाले सिविल अस्पताल (Raigarh Crime News) धरमजयगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। दूसरे दिन दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Published on:
01 Sept 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
