12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Assembly Elections 2018 : मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिले में इतने लाख मतदाताओं के नाम दर्ज

- निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के प्रकाशन के पूर्व दावा आपत्ति के लिए निर्धारित की गई तिथि में दो बार संशोधन किया था।

2 min read
Google source verification
CG Assembly Elections 2018 : मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिले में इतने लाख मतदाताओं के नाम दर्ज

CG Assembly Elections 2018 : मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिले में इतने लाख मतदाताओं के नाम दर्ज

रायगढ़. विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पाटियां एक दूसरे को मात देने के लिए कई तरह के षडय़ंत्र रच रहे हैं। इसी षडय़ंत्र की एक कड़ी यह भी है कि जो विरोधी खेमे के हैं उसे मतदान प्रक्रिया से ही बाहर कर दिया जाए। ऐसे में नाम काटने और जोडऩे के समय ही पांच विधानसभा में फर्जी तरीके से एक हजार मतदाताओं के नाम काटने व जोडऩे के लिए दावा-आपत्ति लगाई गई थी, लेकिन विभागीय जांच के दौरान इन दावा आपत्तियों को गलत पाया गया। ऐसे में इसे निरस्त कर दिया।

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिला निर्वाचन कार्यालय ने कर दिया है। अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में १० लाख ८५ हजार ६२० मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हुआ है। इस प्रकाशन के पूर्व जिला निर्वाचन द्वारा मंगाए गए दावा आपत्ति में जिले के पांच विधानसभा से १९ हजार १५० दावा आपत्ति आई थी। इसमें बीएलओ व एसडीएम स्तर पर निराकरण करने की कार्रवाई की गई।

Read More : बदमाशों ने पैरावट के साथ ही बोलेरा वाहन को कर दिया आग के हवाले, जाते-जाते घर के बाहर लटका गए टांगी

इस प्रक्रिया में पूरे पंाचों विधानसभा में करीब एक हजार ऐसी आपत्तियां मिली जिसमें दूसरे का नाम काटने, नाम सुधार व अन्य कई प्रकार की आपत्ति की गई थी, लेकिन उक्त आपत्तियों की जब जांच की गई तो आपत्ति गलत पाया गया। इसको लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने उक्त आपत्तियों को निरस्त कर दिया है। विदित हो कि मतदाता सूची के प्रकाशन के पूर्व कुछ आपत्तियां रंजिशवश आती है तो कुछ सही रहती है। इसी कड़ी में जिले के पांचों विधानसभा में आंकड़ों पर गौर किया जाए तो १९ हजार १५० आपत्तियां विभाग को मिली जिसमें से १८ हजार ४९७ आपत्तियों को स्वीकार करते हुए उसमें सुधार का काम किया गया शेष को निरस्त कर दिया गया।

आपत्तियां बढऩे के पीछे ये भी एक कारण
निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के प्रकाशन के पूर्व दावा आपत्ति के लिए निर्धारित की गई तिथि में दो बार संशोधन किया था। संशोधन करते हुए दावा आपत्ति मंगाने व मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि को बढ़ाया गया जिसके कारण अंतिम दिनों में और भी आपत्तियां निर्वाचन कार्यालय को मिली।

सबसे अधिक रिजेक्ट रायगढ़ विधान सभा में
विधानसभा वार अगर दावा आपत्ति के निरस्त होने के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो रायगढ़ विधानसभा नंबर वन पर है। रायगढ़ विधानसभा में ३४८ दावा आपत्ति निरस्त हुआ है। इसके बाद दूसरे नंबर में धरमजयगढ़ में १८३, लैलूंगा में १७९, खरसिया में १५३ और सारंगढ़ में १४० दावा आपत्ति निरस्त की गई है।

स्थान परिवर्तन के लिए आए 950 आवेदन
मतदाताओं द्वारा स्थान परिवर्तन कराने के लिए फार्म ८ ए था। मतदाता सूची प्रकाशन के पूर्व ९५० आवेदन स्थान परिवर्तन के मिले जिसमें जांच के बाद ८९८ आवेदन को स्वीकार करते हुए स्थान परिवर्तन कर उसका निराकरण किया गया तो वहीं ५० आवेदन में त्रुटि मिलने पर उसे निरस्त किया गया है।

विधानसभावार मतदाता
लैलूंगा - १९२०८३
रायगढ़ - २४८६००
सारंगढ़ - २४३७९७
खरसिया - २०३९९१
धरमयजयगढ़ - १९७१४९

-मतदाता सूची प्रकाशन के पूर्व दावा-आपत्ति मंगाई गई थी। इस दावा-आपत्ति में जिले के पांच विधानसभा से ऐसे दावा-आपत्ति आई थी, जो गलत थी। जांच के दौरान गलत पाए जाने पर संबंधित दावा-आपत्ति को निरस्त कर दिया - संजय दीवान, एडिशनल कलक्टर