29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां से हो सकती है चूक वहां कर रहे मजबूत, सामुदायिक शौचालय व सफाई पर फोकस

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आठ जनवरी को शहर पहुंच सकती है। इस बात को लेकर निगम के अधिकारी अलर्ट हैं।

2 min read
Google source verification
स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आठ जनवरी को शहर पहुंच सकती है।

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आठ जनवरी को शहर पहुंच सकती है। इस बात को लेकर निगम के अधिकारी अलर्ट हैं।

रायगढ़. स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आठ जनवरी को शहर पहुंच सकती है। इस बात को लेकर निगम के अधिकारी अलर्ट हैं।

वहीं जहां से ज्यादा चूक होने की संभावना है, उस स्थान को ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से सामुदायिक शौचालय व सफाई व्यवस्था है। इन दो कार्यों को प्राथमिकता में रखा गया है। हालांकि इसके अलावा शेष कार्यों को भी लगातार किया जा रहा है, ताकि इस बार निगम को केंद्रीय सर्वेक्षण में बेहतर अंक मिल सके।
स्वच्छता सर्वेक्षण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि इस बार यह टीम आठ जनवरी को शहर पहुंचेगी। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में सर्वेक्षण करेगी।

इस केंद्रीय सर्वेक्षण के बाद ही निगम को रैंकिंग मिलेगा। ऐसे में निगम उन स्थानों पर ज्यादा फोकस कर रही है, जिसमें पिछले दिनों चुक हुई थी। इस चूक में सामुदायिक शौचालय प्रमुख था। उल्लेखनीय है कि एक माह पहले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी का जायजा लेने के लिए नगरीय निकाय के डायरेक्टर यहां पहुंचे थे। इस दौरान वे एसएलआरएम सेंटर पहुंचे थे।

यहां व्यवस्था चुस्त नजर आई। वहीं इसके बाद वे केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पहुंचे। यहां प्रतिदिन आम लोगों का आवागमन रहता है। वहीं बस स्टैंड के सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काफी अव्यवस्था उजागर हुई। ऐसे में अधिकारियों ने निगम के ईई व संबंधित इंजीनियर को फटकार भी लगाई। वहीं इस व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए निगम का पूरा ध्यान बस स्टैंड के सामुदायिक शौचालय पर है।

मौजूदा समय में संबंधित स्थान पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सफाई पर भी बराबर ध्यान दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की माने तो शहर के कुछ क्षेत्रों का चयन दो पालियों में सफाई करने के लिए किया गया है। इसमें सुबह तो सफाई होती ही है। वहीं इसके अलावा रात को भी संबंधित क्षेत्रों में सफाई कराई जा रही है।


ठेकेदार को दिए स्पष्ट निर्देश- केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड का सामुदायिक शौचालय काफी पुराना है। इसकी वजह से यह काफी जर्जर भी हो चुका है। हालांकि निगम के द्वारा इसमें मरम्मत करने का निर्देश एक ठेकेदार को दिया गया। बताया जा रहा है कि संबंधित ठेकेदार के द्वारा उक्त निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी और काम धीमी गति से किया जा रहा था।

इस बात की जानकारी मिलने पर निगम आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में जब टीम आए तो उक्त स्थान बेहतर नजर आ सके।


बस स्टैंड के सामुदायिक शौचालय का काम चल रहा- स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी की जा रही है। मौजूदा समय में बस स्टैंड के सामुदायिक शौचालय का काम चल रहा है। इसके अलावा सर्वेेक्षण में बेहतर अंक पाने के लिए जो किया जा सकता है उसे किया जा रहा है।
-विनोद पाडेंय, आयुक्त, नगर निगम

Story Loader