
VIDEO : खाद्यान्न की हेराफेरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल
रायगढ़. बोईरदादर राशन दुकान के विक्रता द्वारा हितग्राहियों को राशन न बांटकर 559 क्विंटल चावल की हेरा-फेरी करने वाले आरोपी को चक्रधर नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बोईरदादर स्थित राशन दुकान में लाखों की कालाबाजारी की गई थी। ऐसे में कलेक्टर ने इस मामले को जांच में लेने का निर्देश दिया था। इसके बाद पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी।
जांच में पुलिस ने पाया कि दुकान संचालक मनोज शर्मा ने 11 लाख नौ हजार रुपए की हेराफेरी की है। इसके बाद पुलिस उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में है। ऐसे में पुलिस ने बिना समय गवाएं आरोपी के घर पर जा कर उसे गिरफ्तार कर लिया, वही पेसी के बाद आरोपी मनोज सर्मा को जेल दाखिल कराया गया।
Published on:
25 Sept 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
