15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

फर्जीवाड़ा : एक नंबर से चल रही थी दो ट्रेलर

ट्रेलर मालिक, ड्राइवर और वाहन मिस्त्री गिरफ्तारआरोपियों से एक ट्रेलर ट्रॉली सहित और एक ट्रेलर बगैर ट्राली किया जब्तकोतरारोड पुलिस और साइबर सेल की टीम की धोखाधड़ी किया उजागर

Google source verification

रायगढ़. जिले की सड़क पर एक नंबर की दो टे्रलर चल रही थी। इस फर्जीवाड़ा को कोतरा रोड पुलिस व साइबर सेल की टीम ने उजागर किया है। मामले में ट्रेलर मालिक, वाहन चालक व मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपियों के पास से एक ट्रेलर ट्रॉली सहित और एक ट्रेलर बगैर ट्राली जब्त किया गया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च की दोपहर कोतरारोड़ पेट्रोलिंग के स्टाफ राधे किशन गैरेज गोरखा में एक खडी ट्रेलर वाहन के ट्राली पीछे में नंबर प्लेट पर सीजी 13 एलए 6555 लिखा हुआ देखा, जिसके सामने बम्फर में प्लेट नहीं लगा था। उसी के बगल में खड़े दूसरे ट्रेलर वाहन के सामने बम्फर पर सीजी 13 एलए 6555 लिखा हुआ था। एक ट्रेलर का इंजन और चेचिस नंबर रजिस्ट्रेशन क्रमांक सीजी 13 एलए 6555 से मिलान हुआ। साथ ही एक वाहन का इंजन और चेचिस अस्पष्ट था। मौके पर मौजूद वाहन चालक राम कुमार दहायत, नंबर प्लेट बदली करने वाले गैरेज में उपस्थित मिस्त्री राधाकृष्ण धाकड से पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज व जानकारी प्रस्तुत नहीं किए। आरोपियों के द्वारा अन्य व्यक्तियों से मिलकर दो ट्रेलर वाहनों में एक ही नंबर प्लेट लगाकर असली के रूप मे उपयोग में लाने के लिए छल के प्रयोजन से कपटपूर्वक कूट रचना कारित करना पाया गया। ऐसे में आरोपियों पर धारा 420, 468, 471, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सायबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस द्वारा वाहन मालिक, वाहन मिस्त्री और वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वाहन चालक से राधाकृष्ण गैराज में खड़ी 14 ट्रेलर वाहन सीजी 13 एलए 6555 मय ट्राली एवं मिस्त्री राधाकृष्ण धाकड से बिना ट्राली ट्रेलर वाहन 06 चक्का सीजी 13 एलए 6555 जब्त किया गया।
यह आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने राधाकृष्ण धाकड़ पिता मदनलाल धाकड़ उम्र 34 साल निवासी माताजी खेड़ा थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) हाल मुकाम गोरखा थाना कोतरारोड, राजकुमार दहायत पिता गंगाराम उम्र 34 साल निवासी नारायणपुर थाना रामनगर जिला सतना (मध्य प्रदेश) हाल मुकाम गोरखा थाना कोतरारोड व रमेश बिश्नोई पिता स्वर्गीय प्रेम चंद बिश्नोई उम्र 40 साल निवासी तलवंडी बादशाहपुर थाना हिसार जिला हिसार (हरियाणा) हाल मुकाम कृष्णा विहार कॉलोनी थाना कोतरारोड को गिरफ्तार कर लिया है।