15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

दो हजार के नोट बदली करने के नाम पर तीन लाख की ठगी

दो दो हजार को नोट लेकर बैंक पहुंचा था जमा कराने ठग लेकर हुआ फरारमामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने की जांच शुरू

Google source verification

रायगढ़. दो हजार के नोट को लोग जल्द से जल्द बैंक में जमा कराना चाह रहे हैं। इस बीच ठग भी लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। इस तरह का मामला शहर के भगवानपुर का एक ग्रामीण हुआ है। माना जा रहा की दो हजार के नोट बंदी की घोषणा के बाद बदली करने के नाम पर यह पहली ठगी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक ४५ भगवानपुर में रहने वाला पालूराम पटेल कृषक है। उसका बैंक एकाउंट ढिमरापुर स्थित यूनियन बैंक में है। वह अपने घर में दो-दो हजार का नोट रखा था। आने वाले सितंबर में यह नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। इस बात को लेकर पालूराम सोमवार की दोपहर करीब १२ बजे यूनियन बैंक पहुंचा था। वह जमा काउंटर में पहुंच कर रुपए जमा करवाने वाला ही था कि पीछे खड़े एक अज्ञात आदमी ने उसे दो-दो हजार के नोट को तत्काल बदली करने का हवाला दिया। उसके झांसे में पालू राम आ गया और उसे नोट दे दिया। वह अज्ञात युवक रुपए लिया बैंक के बाहर निकल कर आटो में बैठा और फरार हो गया। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि पालूराम कुछ समझ ही नहीं पाया। ऐसे में वह इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पीडि़त से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह पहले भी अज्ञात युवक को तीन चार बार देखा है। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गार्ड से कर रहा बातचीत
ठगी के शिकार हुए पालूराम ने घटना के बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी। मामले की सूचना मिलते ही परिजन बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसमें उक्त अज्ञात व्यक्ति काउंटर के पास खड़े होकर पालूराम व गार्ड से बातचीत करता नजर आया।
वर्सन
मामले की शिकायत पर अपराध दर्ज किया जा रहा है। वहीं आरोपी की पतासाजी की जा रही है। हालांकि अब तक आरोपी का कुछ पता नहीं चला है।
शनिप रात्रे, टीआई, कोतवाली थाना