दादा-दादी की फटकार एक पोते को इस कदर बुरी लगी कि वो झारखंड स्थित अपने घर को छोड़ कर रायगढ़ पहुंच गया। देर रात जब जीआरपी की नजर प्लेटफार्म पर भटक रहे उक्त मासूम पर पड़ी तो मामले का खुलासा हुआ। जीआरपी ने बच्चों से प्रांरभिक पूछताछ के बाद उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। जहां उसे बाल कल्याण समिति में पेश करने के बाद स्थानीय बच्चों की संस्था में शिफ्ट किया गया। वहीं उसके परिजनों को संपर्क करने की पहल की जा रही है।