
कोरोना के नए ओरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में
रायगढ़. कोरोना के नए ओरिएंट की को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गई है। हालांकि अभी जिले में एक भी केस नहीं है, लेकिन इसकी गंभीरता को देखते हुए अभी अभी से टेस्टिंग, वैक्सिनेशन और आवश्यक मशीनों की मेंटेनेश शुरू किया गया है, ताकि आने वाले दिनों में मरीज बढ़ते हैं उनका उपचार सही तरीके से हो सके।
गौरतलब हो कि विगत एक साल से कोरोना का खतरा टलने के बाद आम लोगों के साथ विभाग भी राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर से पड़ोसी देश चाईना में केस बढऩे के बाद जिला स्वस्थ्य विभाग भी तैयारी में जुट गई है। इस संबंध में सीएचएमओ डॉ. मधुलिका सिंह ने बताया कि अभी तो उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद यहां भी तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी तथा जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में टेस्टिंग शुरू की गई, लेकिन यहां स्थिति समान्य होने के बाद अभी कोई केस सामने नहीं आ रहा है, लेकिन इसके बाद भी विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है। दो साल पहले जिले में स्थिति भयावह होने से आक्सीजन की समस्या होने लगी थी, जिसको देखते हुए आक्सीजन प्लांट भी लगाया गया था, लेकिन जब स्थिति सामान्य हुई तो इसकी जरूरत कम होने के कारण इसे बंद कर दिया था, लेकिन अब इसे फिर से शुरू करने की तैयारी चल रही है। साथ ही मरीजों के बेहतर उपचार के लिए पूर्व में लगाई गई मशीनों की भी जांच की जा रही है, साथ ही जिन मशीनों में दिक्कत है उसका रिपेयर कराया कराया जा रहा है ताकि आने वाले समय में जरूरत पडऩे पर उसका उपयोग हो सके। साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना जांच तेज किया जाए ताकि केस आने पर समय रहते उसका उपचार हो सके।
टीकाकरण पर दिया जा रहा जोर
इस संबंध में सीएचएमओ डॉ. मधुलिका सिंह ने बताई कि एक बार फिर से टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है, जिससे रामभााठा सिटी अस्पताल में आमजन जाकर प्रीकाशन डोज ले सकते हैं। हालांकि वर्तमान में को-वैक्सीन मौजूद है, जिससे जिन लोगों को पहला व दूसरा डोज को-वैक्सीन लगा है वे प्रीकाशन डोज ले सकते हैं। ताकि आने वाले समय में अगर कोरोना का नया ओरिएंट आता तो उससे बचाव हो सके।
दोनों आक्सीजन प्लांट होगा शुरू
इस संबंध में सीएचएमओ ने बताई कि जिला अस्पताल और एमसीएच में आक्सीजन प्लांट लगा हुआ है, लेकिन एमसीएच का प्लांट अभी तक हैंड ओवर नहीं हुआ है, साथ ही जिला अस्पताल का प्लंाट भी उपयोग नहीं होने से बंद पड़ा है। ऐसे में दोनों आक्सीजन प्लांट को शुरू करने के लिए सोमवार को दिल्ली से टीम आ रही है, जो दोनों प्लांटों को जांच कर विभाग को हैंडओवर करेगी, ताकि जरूरत पडऩे पर इसका उपयोग हो सके।
मरीजों के भर्ती के संबंध में होगी बैठक
गौरतलब हो कि अगर इस बार कोरोना के मरीज बढ़ते हैं इनको कहां भर्ती कर उपचार किया जाएगा, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीएल बैठक में चर्चा की जाएगी, जिसके बाद बेड सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। हालांकि पूर्व में लगी सभी मशीनों की जांच कर चालू किया जा रहा है, ताकि जरूरत पडऩे पर उपयोग हो सके। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अभी से अलर्ट हो गया है। साथ ही आम लोगों से भी मास्क व दूरी बनाने की अपील की जा रही है, ताकि लोग सुरक्षित रह सके।
वर्जन
सोमवार को दिल्ली से टीम आ रही है, जो दोनों आक्सीजन प्लांट को चालू कर हैंडओवर करेगी। साथ ही जिलेभर में टेस्टिंग शुरू कराया गया है, ताकि मरीजों की पहचान हो सके।
डॉ. मधुलिका सिंह, सीएचएमओ, रायगढ़
Published on:
25 Dec 2022 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
