18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: मेगा ब्लॉक से ट्रेनों की चाल धीमी, गर्मी में परेशान हुए यात्री

Indian Railway: रायगढ़ जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच इन दिनों यात्री ट्रेनों की चाल इस कदर बिगड़ी है कि कोई चार घंटा देरी से तो कोई छह घंटा देरी से पहुंची रही है।

2 min read
Google source verification
मेगा ब्लॉक से ट्रेनों की चाल धीमी(photo-unsplash)

मेगा ब्लॉक से ट्रेनों की चाल धीमी(photo-unsplash)

Indian Railway: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच इन दिनों यात्री ट्रेनों की चाल इस कदर बिगड़ी है कि कोई चार घंटा देरी से तो कोई छह घंटा देरी से पहुंची रही है। शनिवार को दो घंटा के मेगा ब्लाक के चलते अप व डाउन दिशा से आने वाली लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेने देरी से पहुंची, जिसके चलते पूरे दिन यात्री हलाकान नजर आए।

विगत लंबे समय से बिलासपुर जोन में कहीं तीसरी लाइन तो कहीं चौथी लाइन के साथ मेंटेनेंस का भी कार्य चल रहा है, जिससे हर हमेशा कहीं न कहीं मेगा ब्लाक होने से लगातार यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रही है। शनिवार को भूपदेवपुर से किरोड़ीमलनगर तक दो घंटे का मेगा ब्लाक लेकर ओएचई मेंटेनेंस किया गया, जिसके चलते अप व डाउन दिशा से आने वाली दोनों तरफ की यात्री ट्रेनों को अलग -अलग स्टेशनों में खड़ी की गई।

यह भी पढ़ें: CG Train Cancelled: कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 26 व 28 मई को रद्द, यात्री परेशान…

Indian Railway: ये ट्रेने पहुंचीं बिलंब से

दोपहर करीब 12.30 बजे मेगा ब्लाक समाप्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। इससे दोनों तरफ की ट्रेने घंटों देरी से रायगढ़ पहुंची। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्री तो परेशान हुए ही साथ ही ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा।

वहीं यात्रियों का कहना था कि विगत सप्ताहभर से अप दिशा की ओर से आने वाली आजाद हिंद एक्प्रेस लगातार देरी से चल रही है। इससे यात्री सुबह से ही स्टेशन पहुंच रहे हैं और घंटों प्लेटफार्म में बैठकर इंतजार कर रहे हैं, जिसको लेकर अब यात्रियों में आक्रोश भी पनपने लगा है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ियों का आना-जाना लगातार लगा हुआ है, लेकिन यात्री ट्रेनों के ही परिचालन में समस्या आ रही है।

गर्मी ने किया बेहाल

ट्रेन से सफर करने के लिए स्टेशन पहुंचे यात्रियों का कहना था कि सुबह की ट्रेने दोपहर में पहुंचने से पूरा दिन खराब हो गया, साथ ही उमस भरी गर्मी में प्लेटफार्म में बैठकर इंतजार करना पड़ा है। जिससे बच्चे व बुजुर्गो को भी परेशान होना पड़ा। इस दौरान यात्री ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए लगातार सहयोग काउंटर पर पूछताछ करते नजर आए।

इस दौरान उनको यही जानकारी दी जा रही थी कि कोई ट्रेन खरसिया में खड़ी है तो कोई जामगां स्टेशन में खड़ी है, जिससे यात्रियों को लग रहा था कि कुछ ही देर में पहुंच जाएगी, लेकिन इसके बाद भी घंटों देरी से पहुंची, जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

गर्मी से परेशान होते रहे यात्री

शनिवार को हुए मेगा ब्लाक के चलते डाउन दिशा से आने वाली ट्रेनों में लोकमान्य तिलक-गया एक्प्रेस का रायगढ़ आने का समय सुबह 9.30 बजे है, लेकिन यह ट्रेन दोपहर 1.35 बजे के करीब है। एल्गोरिथम से पुरी तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस का समय दोपहर 1.28 बजे है, लेकिन यह ट्रेन दोपहर 1.47 बजे है। वहीं दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को 15.55 बजे पहुंचना था लेकिन दोपहर दो बजे पहुंची।

इसके साथ ही अप दिशा से आने वाली हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस का रायगढ़ में समय सुबह शाम 7 बजे है, लेकिन करीब 6 घंटे की देरी से दोपहर करीब 1.30 बजे। इसी तरह विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस भी दोपहर 3.45 बजे से, जबकि अन्य जगहों पर है। बजे पहुंची, इससे पूरे दिन इस भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशान होना पड़ा।