31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ पर तड़प रहे थे घायल, विधायक ने बढ़ाया हाथ, पहुंचाया अस्पताल पर नहीं बचा सके जान

छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि तरेकेेला एवं छाल के बीच अज्ञात वाहन टेलर से टकराकर दो बाइक सवार की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
 अज्ञात वाहन टेलर से टकराकर दो बाइक सवार की मौत हो गई

रायगढ़. छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि तरेकेेला एवं छाल के बीच अज्ञात वाहन टेलर से टकराकर दो बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा इलाज के लिए अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत के मुंह में समा गया।

इस घायल को विधायक लालजीत सिंह राठिया अपने वाहन में लेकर अस्पताल गए थे। मिली जानकारी के अनुसार टेलर क्रमांक सीजी-07 सी 6852 जो कि 15 दिनों से अज्ञात रूप से आधे सडक़ को घेरे हुए मोड़ पर कई दिनों से खड़ी थी। जिस की स्थिति यह थी कि मोड़ होने के वजह से दूर की चीजें दिखनी बंद हो गई थी।

ऐसे में मंगलवार की शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच तरेकेला की ओर से जा रही प्लेटिना बाइक नंबर सीजी 11 सी एच 7 781 पर दो लोग सवार थे। जिसमें हेमलाल बंजारा व पारस बंजारा ग्राम बोतली कोरबा जिला का निवासी है। ये लोग अपनी धुन में जा रहे थे

कि सामने खड़ी टेलर इन्हें नहीं दिखी और इनकी बाइक उससे जा टकराई। टक्कर इतनी भयवाह थी कि बाइक चालक हेमलाल बंजारा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे पारस बंजारा के सीने पर अंदरूनी चोट आई थी। रात होने के कारण इस मार्ग में आवाजाही कम थी ऐसे में ये लोग बेहोशी की हालत में घटनास्थल पर पड़े हुए थे।

अपने वाहन में ले गए विधायक- इसी दौरान घटनास्थल पर पीछे से क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया अपने सामाजिक दौरा कार्यक्रम निपटा कर अपने गृह ग्राम की ओर लौट रहे थे। घटनास्थल पर पारस बंजारा की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से पारस बंजारा को अपने वाहन में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल में ले जाकर उपचार करवाया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते पर ही पारस बंजारा ने भी दम तोड़ दिया।


मौके पर पहुंची पुलिस- घटना की जानकारी मिलते ही छाल थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थी। थाना प्रभारी अभय सिंह बैश ने बताया कि छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस की व्यवस्था कर मृतक को घर तक पहुंचाया गया एवं घायल को वाहन व्यवस्था कर जिला अस्पताल रायगढ़ के लिए भेजा गया रायगढ़ पहुंचने से पहले ही पारस बंजारा ने दम तोड़ दी

Story Loader