Chhattisgrh i phone Story : एक ताजा मामला रायगढ़ से सामने आया है। यहां एक इंजीनियर आईफोन के चक्कर में आकर 5 लाख 24 हजार रुपए गंवा बैठा। उसे जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो पुलिस से ममद की गुहार लगाया।
रायगढ़. सोशल मीडिया में जरा सी लापरवाही परेशानी का सबक बन सकती है। चाहे वो आपके फोटो-वीडियो हो या अनजान लिंक में जाकर जानकारी देना। (Chhattisgrh i phone Story ) इसे लेकर बार-बार समझाइश भी दी जाती है बावजूद लोग लालच में आकर खुद को मुसीबत में डाल देते है। ऐसा ही एक ताजा मामला रायगढ़ से सामने आया है। यहां एक इंजीनियर आईफोन के चक्कर में आकर 5 लाख 24 हजार रुपए गंवा बैठा। उसे जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो पुलिस से ममद की गुहार लगाया।
दरअसल एक लिंक के जरिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े एक इंजीनियर आईफोन खरीदी करने के फेर में सवा पांच लाख गंवा बैठा। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि शहर के ढिमरापुर स्थित हैरिटेज कॉलोनी निवासी श्रेयश अग्रवाल 23 वर्ष रायपुर में एनआईटी के बाद अभी महाराष्ट्र के पुणे में इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। बीते वर्ष 2022 में श्रेयश रायगढ़ में था तो उसने ऑनलाइन लिंक के जरिये एक ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन किया।
जहां आईफोन खरीदी पर कमीशन देने की स्कीम चलता था। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े लोग यह दावा करते कि कम कीमत में आईफोन लेकर व्यापार करने से ज्यादा लाभ मिलेगा। घर बैठे पैसे कमाने की चाहत में श्रेयश जब आईफोन खरीदी में दिलचस्पी दिखाते हुए मैसेज करने लगा तो शातिर ने अपना बैंक एकाउंट नंबर सेंड करते हुए उसे रुपए भेजने करने के लिए कहा। श्रेयश ने उसके खाते में 5 लाख 24 हजार रुपए जमा कराया, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी आईफोन नहीं आया। श्रेयश को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने मामले की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।