
Mobile Blast in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मोबाइल के गर्म होकर ब्लास्ट होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हादसे में नाबालिग घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि नाबालिग अपने मामा के साथ ओडिशा से रायगढ़ आया था।
Mobile Blast in CG: नाबालिग अपनी जेब में मोबाइल रखा था। वहीं अचानक गर्म होकर ब्लास्ट हो गया, जिससे उसके हाथ की अंगुली में चोट आई। घायल नाबालिग को केजीएच में भर्ती कराया गया। दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के लिए ओडिशा की डीजे पार्टी रायगढ़ आई हुई थी, जिसमें हीराकुंड निवासी उमाकांत का 15 वर्षीय भांजा रवि भी आया हुआ था। विसर्जन कार्यक्रम में जा रहे थे तभी एकाएक केवड़ाबाड़ी चौंक के समीप जेब में रखा मोबाइल गर्म हो गया और धुंआ निकलने लगा। नाबालिग को इसका अहसास हुआ तो वह जेब से मोबाइल निकालने लगा तभी वह फट गया। इससे वह बेहोश हो गया।
Published on:
14 Oct 2024 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
