scriptMobile Blast in CG: नाबालिग की जेब में फटा मोबाइल, ओडिशा से रायगढ़ आया था झांकी देखने, घायल | Mobile Blast in CG: Mobile exploded in the pocket of a minor | Patrika News
रायगढ़

Mobile Blast in CG: नाबालिग की जेब में फटा मोबाइल, ओडिशा से रायगढ़ आया था झांकी देखने, घायल

Mobile Blast in CG: रायगढ़ में जेब में मोबाइल फोन के ब्लास्ट होने से हादसा हो गया है। अचानक फोन के फटने से लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है…

रायगढ़Oct 14, 2024 / 12:53 pm

चंदू निर्मलकर

Mobile Blast in cg, Mobile Blast in raigarh
Mobile Blast in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मोबाइल के गर्म होकर ब्लास्ट होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हादसे में नाबालिग घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि नाबालिग अपने मामा के साथ ओडिशा से रायगढ़ आया था।

Mobile Blast in CG: अचानक गर्म होकर हुआ ब्लास्ट

Mobile Blast in CG: नाबालिग अपनी जेब में मोबाइल रखा था। वहीं अचानक गर्म होकर ब्लास्ट हो गया, जिससे उसके हाथ की अंगुली में चोट आई। घायल नाबालिग को केजीएच में भर्ती कराया गया। दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के लिए ओडिशा की डीजे पार्टी रायगढ़ आई हुई थी, जिसमें हीराकुंड निवासी उमाकांत का 15 वर्षीय भांजा रवि भी आया हुआ था। विसर्जन कार्यक्रम में जा रहे थे तभी एकाएक केवड़ाबाड़ी चौंक के समीप जेब में रखा मोबाइल गर्म हो गया और धुंआ निकलने लगा। नाबालिग को इसका अहसास हुआ तो वह जेब से मोबाइल निकालने लगा तभी वह फट गया। इससे वह बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें

बारिश के दौरान किसान पर आकाशीय बिजली गिरी और मोबाइल हुआ ब्लास्ट, किसान की मौत

मोबाइल फटने पर ऐसे बरतें सावधानी

  • स्मार्टफोन को ठंडी और छायादार जगह पर ले जाएं।
  • स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड पर रखें या कुछ देर के लिए स्विच ऑफ़ कर दें।
  • अगर बैटरी डैमेज हो गई है, तो उसे तुरंत बदल दें।
  • स्मार्टफोन को ज़्यादा गर्मी में न रखें।
  • स्मार्टफोन को 100% चार्ज न करें।
  • चार्जिंग बैटरी या प्रोसेसर अगर जल्दी गर्म हो रहा है, तो यह फ़ोन के घटकों को नुकसान पहुंचा सकता है।

Hindi News / Raigarh / Mobile Blast in CG: नाबालिग की जेब में फटा मोबाइल, ओडिशा से रायगढ़ आया था झांकी देखने, घायल

ट्रेंडिंग वीडियो