Mobile Blast in CG: अचानक गर्म होकर हुआ ब्लास्ट
Mobile Blast in CG: नाबालिग अपनी जेब में
मोबाइल रखा था। वहीं अचानक गर्म होकर ब्लास्ट हो गया, जिससे उसके हाथ की अंगुली में चोट आई। घायल नाबालिग को केजीएच में भर्ती कराया गया। दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के लिए ओडिशा की डीजे पार्टी रायगढ़ आई हुई थी, जिसमें हीराकुंड निवासी उमाकांत का 15 वर्षीय भांजा रवि भी आया हुआ था। विसर्जन कार्यक्रम में जा रहे थे तभी एकाएक केवड़ाबाड़ी चौंक के समीप जेब में रखा मोबाइल गर्म हो गया और धुंआ निकलने लगा। नाबालिग को इसका अहसास हुआ तो वह जेब से मोबाइल निकालने लगा तभी वह फट गया। इससे वह बेहोश हो गया।
मोबाइल फटने पर ऐसे बरतें सावधानी
- स्मार्टफोन को ठंडी और छायादार जगह पर ले जाएं।
- स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड पर रखें या कुछ देर के लिए स्विच ऑफ़ कर दें।
- अगर बैटरी डैमेज हो गई है, तो उसे तुरंत बदल दें।
- स्मार्टफोन को ज़्यादा गर्मी में न रखें।
- स्मार्टफोन को 100% चार्ज न करें।
- चार्जिंग बैटरी या प्रोसेसर अगर जल्दी गर्म हो रहा है, तो यह फ़ोन के घटकों को नुकसान पहुंचा सकता है।