
रायगढ़. चांपा-रायगढ़ रेल खंड के बीच रासर्बटसन-भूपदेवपुर के बीच एक मालगाड़ी अहले सुबह डाउन ट्रैक पर फंस गई, जिसकी वजह से हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर करीब पांच ट्रेनें तक सवारी के साथ मालवाहक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। मालगाड़ी के फंसने की वजह से डाउन रुट से गुजरने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस के साथ टिटलागढ़ पैसेंजर को जहा-तहां घंटों देरी तक रुकी रही। सुबह 5.30 में फंसी मालगाड़ी को पांच घंंटे बाद 10.30 तक हटाया गया। जिसके बाद उक्त रुट पर ट्रेनों का परिचालन शुरु हुआ। जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों मे सफर कर रहे यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया।
मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग का डाउन ट्रैक, शुक्रवार की करीब 5 घंटे के लिए ठप हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रार्बटसन-भूपदेवपुर रेल खंड के बीच सुबह करीब 5.30 में एक मालगाड़ी का ब्रेक इस कदर जाम हो गया कि मालवाहक ट्रेन, ट्रैक पर ही फंस गई। जिसकी वजह से मालगाड़ी के पीछे आ रही अन्य ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई। मालगाड़ी के ड्राइवर द्वारा मामले की सूचना बिलासपुर कंट्रोल को देने के बाद रायगढ़ से लेकर बिलासपुर डिवीजन तक हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में कैरेज एंड वैगन के अधिकारी-कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रैक पर फंसी मालगाड़ी को निकालने में जुट गए। रेल अधिकारियों को माने तो पूरी मालगाड़ी को कई किस्तों में अलग-अलग कर के डाउन ट्रैक से हटाने की पहल की गई। जिसमे करीब पांच घंटे का समय लग गया, जिसकी वजह से अहमदाबाद एक्यप्रेस को राबर्टसन स्टेशन पर सुबह करीब ६ बजे से ही रोका गया था।
अहमदाबाद एक्सप्रेस से पीछे आ रही हीराकुंड एक्सप्रेस को सक्ती रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.30 से ही रोका गया था। इसके साथ ही टिटलागढ़ पैसेंजर को बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। सुबह 10.30 में फंसी मालगाड़ी को हटाने के बादरुट क्लीयर होने की जानकारी बिलासपुर कंट्रोल को दी गई। जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरु हो सका। ऐसे में, सुबह करीब 10.45 में अहमदाबाद एक्सप्रेस, ११ बजे हीराकुंड जबकि 11.30 में टिटलागढ़ पैसेंजर रायगढ़ पहुंंची। जो यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया।
भूखे-प्याये यात्रियों की बढ़ी परेशानी
जानकारों की मानें तो राबर्टसन आउटर पर फंसी मालगाड़ी की वजह से लंबी दूरी की ट्रेन अहमदाबाद, हीराकुंड को जहां-तहां छोटे रेलवे स्टेशनों पर रोकने की नौबत आन पड़ी। जिसकी वजह से खान-पान सामान को लेकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई, जो छोटे-छोटे बच्चों के साथ उक्त ट्रेन में सफर कर रहे थे। ट्रेन के रायगढ़ आने के बाद स्थानीय स्टॉल से यात्रियों द्वारा जमकर खरीदारी करने की बात कही जा रही है।
Published on:
13 Apr 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
