
लापरवाही उजागर : बेमौसम हुई झमाझम बारिश से खुली सफाई व्यवस्था की पोल
रायगढ़। CG News: तीन दिनों में आसमान में बादल छाए होने के कारण अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही थी। इस बीच शनिवार को सुबह अचानक झमाझम बारिश हो गई, जो विगत माह भर से निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की पोल खोल दी। इस दौरान तेज बारिश होने के बाद नाली का मलवा सड़क तक पहुंच गया था।
जिले में विगत सप्ताहभर से हल्की ठंड का अहसास हो रहा था, लेकिन दो-तीन दिनों से आसमान में बादल आ जाने के कारण तापमान लगातार बढ़ने लगा था, जिससे एक बार फिर से गर्मी का अहसास होने लाग। इस बीच शुक्रवार की रात से बादल तेज होने लगा था और शनिवार की सुबह करीब सात बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ और बारिश शुरू हो गई, लेकिन बेमौसम बरसात को लेकर यह कयास लगाया जा रहा था, कि हल्की बारिश होगी, लेकिन देखते ही देखते बरिश तेज हो गई। करीब आधा घंटा तक जमकर बारिश हुई।
इस तेज बारिश होने से शहर की नालियां भरकर उसका मलवा सड़क तक पहुंच गया। ऐसे में करीब आधा घंटा बाद बारिश थमने के बाद मौसम साफ तो हुआ, लेकिन हल्की बादल के बीच धूप होने के कारण दिन में उमस का अहसास होने लगा था, लेकिन शाम होते ही मौसम में शीतलता आ गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन अगले तीन से चार दिन बाद बादल साफ होने के बाद न्यूतम तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट होने की संभावना है। ऐसे में एक बार फिर से हल्की ठंड का अहसास होगा। इसके साथ ही जिले के कुछ क्षेत्रों में रविवार को भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बन रही है। ऐसे में कभी ठंड तो कभी गर्मी का अहसास होने के कारण लोगों की सेहत पर भी असर दिखाई देने लगा है। जिससे इन दिनों लोगों को सेहत को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।
सफाई व्यवस्था से लोगों में नाराजगी
विगत तीन-चार माह से जिले में डेंगू का खतरा काफी बढ़ा हुआ है। इसको लेकर निगम लगातार सफाई अभियान चला रहा था, लेकिन किस तरह से सफाई हुई है शनिवार को बारिश होने के बाद इसकी पोल खुल गई। वहीं शहर हो या वार्ड सभी जगह की नालियां गंदगी से बजबजा रही थी। जिसके चलते शहर में मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है, लेकिन निगम का यह कहना है कि वह लगातार सफाई करा रहा है, ऐसे में अगर सफाई हो रही तो तो हल्की बारिश में ही नालियों का मलबा सड़क तक पहुंच गया। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी गई।
इस संबंध में शहरवासियों का कहना है कि पूर्व में जब डेंगू के केस ज्यादा मिल रहे थे, तो गंभीरता से नालियों की सफाई हो रही थी, लेकिन जैसे कुछ केस में कमी आई तो फिर से लापरवाही शुरू हो गई। ऐसे में अब स्थिति ऐसी बन गई है कि सभी नालियां जाम पड़ी थी। शनिवार को अचानक तेज बारिश होने के बाद पानी का बहाव तेज होते ही सारा मलबा सड़क पर आ गया, जिससे अब काफी हद तक नालियां साफ हो गई है। वहीं नालियों के जाम होने के कारण मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है। ऐसे में अगर यही स्थिति रही तो फिर एक बार डेंगू का खतरा बढ़ सकता है।
Published on:
05 Nov 2023 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
