30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

पत्नी के साथ अनैतिक संबंध की शंका पर चाकू मार पड़ोसी की हत्या

धरमजयगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम बरतापाली में हुई थी युवक की हत्या

Google source verification

रायगढ़. पत्नी के साथ अनैतिक संबंध की शंका पर एक ग्रामीण ने पड़ोसी की चाकू मार कर हत्या कर दी। मामले की सूचना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरता पाली की है।
कल दोपहर धरमजयगढ़ तहसील के ग्राम बरतापाली में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या किये जाने की सूचना थाना धमजयगढ़ को प्राप्त हुई। थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर तत्काल मौके के लिए स्टाफ के साथ रवाना हुए। पूछताछ से इस बात का खुलासा हुआ कि घटना को लेकर मृतक जोहित राम राठिया पिता इंदल साय (30 साल) ग्राम बरतापाली के चचेरे भाई गजरूप सिंह राठिया (उम्र 37 वर्ष) निवासी ग्राम बरतापाली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 27 मई की दोपहर घटना की सूचना पाकर गांव के त्रिलोचन के घर जाकर देखा चचेरा भाई जोहित राम राठिया, त्रिलोचन राठिया के घर आंगन में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसके हाथ एवं पसली के पास चाकू जैसा हथियार से चोट के निशान थे। जोहित की भाभी बिमला बाई राठिया से पूछने पर बताई कि कंचन सिंह राठिया और जोहित राम राठिया दोपहर करीब डेढ बजे त्रिलोचन राठिया के घर आंगन में विवाद हो रहा था। कुछ समय बाद त्रिलोचन के आंगन में जोहित मृत पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैकरा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। शव एवं घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके पर उपलब्ध साक्ष्यों को एकत्र कर शव को पीएम के लिए भेजा और मौके से फरार आरोपी कंचन राठिया की पतासाजी कर गांव के समीप घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना समय पहने पकड़े की जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी कंचन सिंह राठिया पिता नारिजन साय राठिया को रविवार की शाम हत्या के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।