30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामांतरण कराना है तो अब देने होंगे 5 सौ की जगह दो हजार रुपए

नए वित्तीय वर्ष से नियम में किया गया बदलाव

2 min read
Google source verification
raigarh news,raigarh news in hindi,nagar nigam korba,

नए वित्तीय वर्ष से नियम में किया गया बदलाव

रायगढ़. नए वित्तीय वर्ष में नामांतरण कराने वाले लोगों को चार गुनी राशि देनी पड़ेगी। यह बदलाव करने के पीछे कारण यह है कि जितनी राशि नामांतरण के लिए तय की गई थी उससे कहीं अधिक राशि विज्ञापन प्रकाशन कराने में खर्च हो जाता था। ऐसे में इसकी राशि अब पांच सौ रुपए से बढ़ाते हुए दो हजार रुपए कर दिया गया है। यह निर्णय सामान्य सभा में चर्चा करने के उपरांत लिए जाने की बात कही जा रही है।

नगरीय प्रशासन विभाग ने पिछले वर्ष ही यह स्पष्ट कर दिया था कि निकायों को अपनी आय बढ़ाने के लिए स्वयं रास्ते तलाश करने हैं। ऐसे में निगम के द्वारा कई माध्यमों से आय बढ़ाने की कवायद की जा रही है। मौजूदा समय में निगम के द्वारा नामांतरण के लिए तय की राशि भी बढ़ाई गई है।

बताया जा रहा है कि नामांतरण के लिए पांच सौ रुपए राशि निर्धारित थी। इस नामांतरण की प्रक्रिया में निगम को नामांतरण करने से पूर्व इसकी प्रक्रिया का पालन करते हुए विज्ञापन का प्रकाशन भी कराया जाना होता है। वहीं यह बताया जा रहा है कि संबंधितों के विज्ञापन का प्रकाशन कराने में ही राशि पांच सौ से ज्यादा खर्च हो जाती थी।

ऐसे में कई बार यह स्थिति होती थी कि निगम को इसमें राशि लगाना पड़ता था। इस बात को देखते हुए नामांतरण राशि को बढ़ाने जाने की तैयारी की गई। इसके लिए प्रस्ताव भी बनाया गया। वहीं इस प्रस्ताव को सामान्य सभा में रखा गया। सामान्य सभा में प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद अब इस नए वित्तीय वर्ष से नामांतरण की राशि पांच सौ से दो हजार रुपए लिया जाने लगा है।


प्रदर्शन शुल्क भी बढ़ाया
नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में होर्डिंग्स के प्रदर्शन शुल्क में भी बढ़ोत्तरी की है। पहले प्रदर्शन शुल्क के रूप में होर्डिंग्स के प्रति वर्गफीट के हिसाब से 25 रुपए लिया जाता था। अब नए वित्तीय वर्ष से इसे बढ़ाकर 45 रुपए प्रति वर्गफीट कर दिया गया है। हालांकि नगर निगम ने होर्डिंग्स को ठेका दे दिया है। यह प्रदर्शन शुल्क निजी स्थानों पर होर्डिंग्स लगाने वालों से लिया जाता है।

Story Loader