
प्रतिबंध के बावजूद इस मार्ग में घुस गया ट्रेलर और ले ली एक युवक की जान, लोगों में आक्रोश
रायगढ़. शहर के सर्किट हाउस प्रतिबंधित मार्ग पर गुरुवार की सुबह ०५ बजे एक अज्ञात टे्रलर ने नियम को धता बताते हुए प्रवेश किया। इस समय एक अन्य ट्रक चालक को साइड दिखा रहे खलासी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि मृतक खलासी और उसका ट्रक चालक रास्ता भूल कर गलती से सर्किट हाऊस के पास आ गए थे, लेकिन घटनाकारित ट्रेलर तो खर्राघाट पुल तरफ से आ रहा था, जिसने खलासी के ऊपर वाहन चढ़ा दिया।
जबकि मरीन ड्राइव खर्राघाट मार्ग भारी वाहनों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में शहर में इस बात की चर्चा भी जोर-शोर से चल रही है कि पुलिस और यातायात विभाग ट्रांसपोर्टरों के साथ सांठगांठ कर भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति दे रहे हैं, जिससे इस प्रकार दुर्घटनाएं होना लाजमी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सज्जन प्रसाद यादव पिता दुलीचंद यादव जिला सतना एमपी का रहने वाला है, जोकि ट्रक ड्रायवरी का काम करता है। सज्जन के साथ इसके रिश्तेदारी का भाई सुरेश यादव भी खलासी का काम करता था। २८ नवंबर को ये दोनों कोरबा के ट्रक मालिक अरविंद सिंह के ट्रक क्रमांक 4804 में कोयला लेकर राउलकेला ओडिशा से एमएसपी प्लांट जामगांव रायगढ़ जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी सज्जन चला रहा था, वहीं उसके बगल में खलासी सुरेश यादव बैठा था।
29 नवंबर की सुबह करीब 05 बजे सज्जन मार्ग भूल गया और गलती से सर्किट हाऊस केलो नदी पुल के पास पहुंचा गया। जब उसने देखा कि यह मार्ग तो बेलादुला मोहल्ले की ओर जाती है तब उसे गलत रास्ता में आने का ज्ञात हुआ। इसके बाद उसने खलासी सुरेश से कहा कि मैं गाड़ी बेक कर रहा हूं तुम पीछे देखना और साइड बताना। तब सुरेश गाड़ी से उतर कर पीछे तरफ चला गया और चालक सज्जन प्रसाद को रास्ता बता रहा था। उसी समय बेलादुला खर्राघाट तरफ से तेज रफ्तार में एक ट्रेलर आया और पीछे से सुरेश यादव को ठोकर मार कर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मॉर्निंग वाकर्स व लोगों की लगी भीड़
सर्किट हाऊस सावित्र जिंदल पुल से लगे मरीन ड्राइव में हर दिन सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग मॉर्निंग वाक व व्यायाम करने जाते हैं। सुबह-सुबह जब घटना की सूचना मॉर्निंग वाकर्स व आसपास के लोगों तथा राहगीरों को लगी तो मौके पर सैकड़ों की लोगों की भीड़ लग गई।
सीधी बात : राजकुमार मिंज, ट्रैफिक डीएसपी
सवाल : प्रतिबंधित मार्ग में घुसकर अज्ञात ट्रेलर के चालक ने एक युवक की जान ले ली।
जवाब : मेरी जानकारी में नहीं है कि बेलादुला खर्राघाट मार्ग भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित है, अगर है तो वहां भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होना चाहिए।
सवाल : शहर में भारी वाहनों का प्रवेश हो रहा है, क्या इसकी कोई निगरानी नहीं करता।
जवाब : चक्रधर नगर थाने का एक आरक्षक तैनात रहता है, लेकिन इसके बाद यह सब कैसे हो गया, पता करवाता हूं।
सवाल : इस घटना के बाद आगे क्या सबक लेंगे।
जवाब : पहले तो मैं इसकी जांच करवाता हूं कि आखिर भारी वाहन वहां पहुंची कैसे, वहीं अब पहाड़ मंदिर तरफ बेलादुला मरीन ड्राइव में गुजरने वाली भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक लगाने का प्रयास करूंगा।
Published on:
30 Nov 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
