रायगढ़. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं बारहवीं का ओपन एग्जाम शुरू हो गया है। शनिवार को दसवीं का एग्जाम हुआ तो वहीं सोमवार को बारहवीं के गृह विज्ञान विषय का पर्चा हुआ। बारहवीं ओपन एग्जाम में गृह विज्ञान विषय के लिए जिले में ६९८ परीक्षार्थियों ने फार्म भरकर पंजीयन कराया था जिसमें से सोमवार को जिले के ११ केंद्रों में ६४० परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया ५८ परीक्षार्थी नदारद रहे। सुबह ८ बजे से ११.३० बजे तक आयोजित परीक्षा में शामिल होने के बाद लौट रहे परीक्षार्थियों से जब चर्चा किया गया तो परीक्षार्थियेां ने बताया कि इस बार बारहवीं के गृह विज्ञान विषय का पर्चा काफी सरल था। जिसके कारण परीक्षार्थियों के चेहरे में परीक्षा के बाद खुशी नजर आ रही थी। अनुपस्थिति के आकड़ां पर गौर किया जाए तो सबसे अधिक रायगढ़ ब्लाक में रहा। रायगढ़ ब्लाक में २० परीक्षार्थी, धरमजयगढ़ में ११, सारंगढ़ में ७, खरसिया में ६ घरघोड़ा में ४, बरमकेला में ३, पुसौर और तमनार में २-२ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इन केंद्रों में हुई परीक्षा
शासकीय नटवर स्कूल , कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, के अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला, धरमजयगढ़, खरसिया, बर्रा, पुसौर, उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ और तमनार में केंद्र बनाया गया था जहां परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
कहां कितने रहे उपस्थित
बरमकेला में ५६धरमजयगढ़ में ९६, घरघोड़ा में ६४, खरसिया में ७८, लैलूंगा में ३८, पुसौर में ४, रायगढ़ में १९८, सारंगढ़ में ७५, तमनार में २९ परीक्षार्थियों ने सोमवार को परीक्षा दिया। इस दौरान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात किया गया था।