14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफीम तस्करी : रांची से अफीम लेकर आ रहा बस चालक गिरफ्तार

जूटमिल टीआई ने मुखबिर सूचना पर की कार्रवाईआरोपी से 75 हजार रुपए के 750 ग्राम अफीम जब्तआरोपी पर एनडीपीएस के तहत की गई है कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
raigarh

अफीम तस्करी : रांची से अफीम लेकर आ रहा बस चालक गिरफ्तार

रायगढ़. रांची से महिद्रा बस में अफीम लेकर आ रहे बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास ७५० ग्राम अफीम जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब ७५ हजार रुपए आंकी जा रही है। यह कार्रवाई जूटमिल पुलिस ने की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 13-14 अप्रैल की रात जूटमिल चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रांची से रायपुर तक चलने वाली महेन्द्र बस क्रमाक सीजी 04 एनए 7915 का परिचालक अफीम लेकर रांची से निकला है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई। वहीं महेन्द्र बस के रूट पर नाकेबंदी कर बस का इंतजार करने लगी। इसी बीच चौकी के समीप से गुजरने की सूचना पर चौकी प्रभारी के नेतृत्व वाली एक टीम द्वारा चौकी के सामने मेन रोड़ पर रायपुर जा रही महेन्द्रा बस को शहर के तरफ से आते देख रोककर वाहन के परिचालक संगम शुक्ला को तलब कर बस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान परिचालक सीट के नीचे दो अलग- अलग पैकेट मिले। इसमें से एक पैकेट छोटा दूसरा बड़ा था, जिसकी पहचान अफीम के रूप में हुई। दोनों पैकेट में 750 ग्राम अफीम था, जिसकी करीब 75 हजार रुपए बताई गर्ई। बस चालक एवं यात्रा कर रहे यात्रियों तक को परिचालक के अफीम लाने की जानकारी नहीं थी । अफीम तस्करी कर रहे आरोपी संगम शुक्ला पिता स्व. दयाल शुक्ला उम्र 47 वर्ष निवासी हटवा थाना शाहपुर जिला रीवा मध्य प्रदेश हाल मुकाम कालीनगर पंडरी रायपुर पर चौकी जूटमिल थाना कोतवाली में धारा 18(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी टीआई उत्तम साहू के साथ सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल, प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी, आरक्षक हेमंत चन्द्रा, संजय तिर्की व स्टाफ की अहम भूमिका रही है।