रायगढ़. रेलवे स्टेशन के सामने से प्लेटफार्म के नलों में होने वाली पानी पाईप लाईन विगत 20 दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते ज्यादातर पानी बाहर निकल जा रहा है, जिसके चलते प्लेटफार्म के नलों में नाममात्र का ही पानी सप्लाई हो रहा है। हालांकि इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को भी है, लेकिन इसके बाद भी इसे सुधार कराने की बजाय हिल-हवाला का खेल चल रहा है, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच ट्रेनों का लेट-लतीफी परिचाल होने से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्री टे्रेने जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंच रही है तो यात्री हाथों में बोतल लिए सीधे नलों की तरफ भागते नजर आते हैं, लेकिन जब नलों से पयाप्त पानी नहीं निकलता है इनकी समस्या और बढ़ जा रही है। हालांकि रेलवे विभाग द्वारा दावा किया जाता है कि सफर करने वाले यात्रियों को हर सुविधाएं मुहैया कराई जाती है, लेकिन रायगढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री इन दिनों पानी के लिए काफी परेशान नजर आ रहे हैं। क्योंकि प्लेटफार्म में यात्रियों के लिए नल तो लगाया गया है, लेकिन इसमें विगत २० दिनों से पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, क्योंकि प्लेटफार्म के नलों में सप्लाई होने वाली पाइप लाइन फट गया है, जिससे करीब ८० फीसदी पानी बाहर निकल जा रहा है, वहीं २० फीसदी ही पानी नलों तक पहुंच जा रहा है, जिसके चलते नलों में प्रेशर कम होने के कारण यात्रियों को बोतल भरने में समय लग रहा है। साथ ही ट्रेन आते ही नलों पर भीड़ होने के कारण कई यात्रियों को पानी उपलब्ध नहीं होता पाता, जिससे या तो उनको बोतल खरीदना पड़ता है या अगले स्टेशन के इंतजार में ट्रेन में बैठकर जाना पड़ जा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही है।
पाईप पुराना होने के कारण समस्या
इस संबंध में जानकारों की मानें तो पानी सप्लाई होने वाली पाइप काफी पुराना हो गया है, जिसके चलते इसमें जंग लग जाने से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रहा है, जिसको विगत दिनों सुधार किया गया था, लेकिन पाईप खराब होने के कारण लगातार समस्या हो रही है। ऐसे में इस बार करीब २० दिनों से पाइप पटा हुआ है, लेकिन सुधार के लिए अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। ऐसे में मंगलवार को ज्यादा दिक्कत होने के कारण रबड बांधा गया था, लेकिन इससे कुछ लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा।
हिला-हवाली कर रहे अधिकारी
स्टेशन के सामने पाइप लाइन पटने की जानकारी सभी अधिकारियों को है, लेकिन इसे सुधारने कोई सामने नहीं आ रहा है। ऐसे में जब अधिकारियों से बात गई तो सब एक दूसरे को बोले जाने की बात कहते नजर आए, ऐसे में इसका रिपेयर कौन करेगा, इसके संबंध में बोलने से अधिकारी कतराते रहे। जिसका खामियाजा इन दिनों यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
वर्जन
पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने से पानी की सप्लाई कम हो गई, हालांकि इसकी जानकारी संबंधित विभाग को दिया गया है, लेकिन अभी तक सुधार नहीं हो पाया है, एक-दो दिनों में सुधार होने की बात कही गई है।
राकेश कुमार, सीएचआई, रेलवे विभाग