
प्लेटफार्म नंबर एक के यात्रियों को नहीं मिल रहा वाईफाई का लाभ
रायगढ़. रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए वाईफाई की सुविधा दी गई है, लेकिन विडंबना यह है कि एक नंबर का वाईफाई विगत छह माह से बंद पड़ा है, लेकिन इसे सुधार कराने अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि रेलवे विभाग द्वारा सभी स्टेशनों में यात्रियों के लिए वाईफाई की सुविधा दी गई है, ताकि ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री इसका लाभ उठा सके। जिसके तहत रायगढ़ स्टेशन में भी यह सुविधा दी गई है। पर यहां सही तरीके से मेंटेनेंस व संचालन नहीं हो पाने के कारण इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि जब से दूसरा ठेका हुआ है तब से यहां सही तरीके से वाईफाई का संचालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब स्थिति ऐसी बन गई है कि एक नंबर प्लेटफार्म का वाईफाई विगत छह माह से बंद पड़ा है। वहीं दो नंबर पर अच्छी तरह से चल रहा है। ऐसे में एक नंबर प्लेटफार्म में बैठे यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं जिन यात्रियों को इसकी जानकारी है और ट्रेन में आने में लेट है तो वो यात्री भाग कर दो नंबर पर जाकर इसका लाभ ले रहे हैं, लेकिन ट्रेन आने की जानकारी होते ही तत्काल उनको भागना पड़ता है। ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई बार तो ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि इंटरनेट के लालच में दो नंबर पर जाते हैं और जब तक वाईफाई कनेक्ट होता है तब तक ट्रेन आ जाती है, ऐसे में हापाधापी में उनको भागकर आना पड़ता है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सुधार कराने नहीं हो रही पहल
गौरतलब हो कि एक ही स्टेशन में कहीं वाईफाई चल रहा है तो कहीं बंद पड़ा है, हालांकि इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी है, लेकिन इसे सुधार कराने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में रेलवे का पैसा तो खर्च हो रहा है, लेकिन इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर यात्रियों में नाराजगी भी देखी जा रही है।
विगत छह माह से बनी है ऐसी स्थिति
रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म का वाईफाई विगत छह माह से बंद पड़ा है, लेकिन कब तक इसका सुधार कार्य होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में ज्यादातर यात्री स्टेशन पहुंचते ही खाली समय में उनके द्वारा वाईफाई का उपयोग कर ट्रेन परिचालन की जानकारी सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली जाती है, लेकिन वाईफाई नहीं चलने के कारण दिक्कतें हो रही है।
क्या कहते हैं यात्री
इस संबंध में रविवार को उत्कल एक्सप्रेस में सफर करने के लिए स्टेशन पहुंचे यात्रियों ने बताया कि उनके मोबाइल का डाटा खत्म होने के बाद उनके द्वारा ट्रेन की लोकेशन जानने वाईफाई का उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन नहीं हो पाया, इस दौरान एक स्टाल संचालक ने बताया कि दो नंबर प्लेटफार्म में वाईफाई चलेगा, ऐसे में जब यात्री दो नंबर प्लेटफार्म में पहुंच कर वाईफाई का उपयोग कर रहा था, इसी दौरान उत्कल एक्सप्रेस आ गई, जिससे उसको भागते हुए आना पड़ा, ऐसे में उक्त यात्री का कहना था कि अगर एक नंबर पर वाईफाई चलता तो दौड़ाभागी नहीं करना पड़ता।
Published on:
14 Mar 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
