रायगढ़. पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को यातायात पुलिस रायगढ़ और जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के तथा शहरवासियों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता व्हाट्सएप टोल फ्री नंबर 9479269652 का शुभारंभ किया गया है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ट्रैफिक डीएसपी सुशांत बनर्जी ने बताए कि सड़क सुरक्षा एवं अपराधिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए शहर में नए सीसीटीवी कैमरे लगाने व पूर्व से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनचेतना जागरूकता अभियान के तहत जिलेवासियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने व उनके यातायात पुलिस से जुड़ाव के लिए व्हाट्सएप टोल फ्री नंबर जिले के अधिकारियों के हाथों शुभारंभ किया है। आमजन इस टोल फ्री नंबर के जरिए उनके आसपास अथवा यातायात दौरान किसी वाहन चालक के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने पर उस व्यक्ति तथा वाहन का फोटो/वीडियो मोबाइल पर लेकर टोल फ्री व्हाट्सएप नंबर पर शेयर करेंगे जिसे यातायात पुलिस उस व्यक्ति को ट्रेस कर उस पर नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
नियम का पालन करने अपील
एडिशनल एसपी संजय महादेव ने बताया कि जनचेतना जागरूकता कार्यक्रम के तहत मुख्यत: साइबर फ्राड, नशा मुक्ति और यातायात नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता लाने पर फोकस किया जा रहा है। जनचेतना के तहत व्हाट्सएप टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। रायगढ़ पुलिस की ओर से आमजन से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें।
कार्यक्रम में यह रहे शामिल
कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी (आईयूसीएडब्ल्यू) निकिता तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, आरएडी के डीआरएम दुर्गा प्रसाद प्रधान, मीडिया साथी तथा आरएडी एक दिवसीय कार्यशाला में सम्मिलित होने आए जिले विभिन्न थाना, चौकी के पुलिसकर्मी उपस्थित थे।