
निगम की टीम भी लोगों को समझाने में हुई नाकाम
रायगढ़. स्वच्छता अभियान के तहत बनाए जाने वाले एसएलआरएम सेेंटर निर्माण में आने वाला रोड़ा समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। अब जब एसएलआरएम सेंटर का निर्माण अंतिम चरणों में पहुंच रहा है तो भी इसमें आपत्ति आ रही है।
सोमवार को नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी के वार्ड में एसएलआरएम सेंटर का विरोध किया गया। वहीं इस विरोध के बाद लोगों ने वहां निर्माण के लिए गड्ढा खोदने वाले कर्मचारियों को भी भगा दिया।
स्वच्छता अभियान के तहत शहर के 10 स्थानों पर एसएलआरएम सेंटर का निर्माण किया जाना है। मौजूदा समय में निगम के द्वारा 7 सेंटरों का निर्माण पूरा करते हुए उद्घाटन कर लिया गया है। वहीं दो सेंटरों का काम पूरा हो चुका है, लेकिन उसका उद्घाटन नहीं हुआ है। निगम को 10 के लक्ष्य का अंतिम एसएलआरएम सेंटर बनाना है।
इसके लिए पहले तो जमीन नहीं मिल रही थी। काफी मशक्कत के बाद वार्ड क्रमांक 34 के एफसीआई गोदाम के पीछे सेंटर के लिए जमीन चिन्हांकित की गई। इस जमीन को चिन्हांकित करने के बाद जब इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों को लगी तो वे इसमें आपत्ति करने लगे।
बताया जा रहा है कि बीते 4 जून को क्षेत्र को लोग नगर निगम भी पहुंचे थे। वहीं एसएलआरएम सेंटर को दूर में बनाने की मांग की थी। यह स्थान नगर निगम में स्वच्छता विभाग का प्रभार संभाल रहे रामकृष्ण खटर्जी का वार्ड है। नगर निगम के द्वारा चिन्हांकित स्थान पर ही एसएलआरएम सेंटर के लिए गड्ढा खोदवाया जा रहा था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लोग पहुंचे और इसका विरोध करने लगे।
वहीं इस विरोध के साथ वहां काम कर रहे मजदूरों को भी मौके से भगा दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं निगम के अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने अधिकारियों की एक नहीं सुनी। ऐसे में एसएलआरएम सेंटर का काम बंद करना पड़ा।
गंदगी होने का देते रहे हवाला
एसएलआरएम सेंटर में विभिन्न क्षेत्रों से निकाले वाली गंदगी को कलेक्ट करने के बाद सेंटर में लाया जाना है। जहां उन कचरों की सफाई होगी। ऐसे में लोग यह मान रहे थे कि उक्त गंदगी से मोहल्ले के लोगों को परेशानी झेलनी होगी। इस बात को लेकर वे उसका विरोध कर रहे थे, जबकि निगम के अधिकारियों द्वारा इस बात की जानकारी दी जा रही थी कि सेंटर से लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, लेकिन क्षेत्र के लोग इस बात को समझने के लिए तैयार ही नहीं हुए।
-क्षेत्र के लोगों के द्वारा एसएलआरएम सेंटर का विरोध किया गया। लोगों का कहना था कि मौजूदा समय में जिस स्थान को एसएलआरएम सेंटर के लिए चिन्हांकित किया गया है उसके सामने भी जमीन हैं, जहां उसका निर्माण कराया जा सकता है।
-रामकृष्ण खटर्जी, पार्षद
-एसएलआरएम सेंटर निर्माण से किसी प्रकार की गंदगी और बदबू से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस बात की जानकारी लोगों को दी जा रही थी। इसके बाद भी लोगों के द्वारा सेंटर का विरोध किया गया। इससे काम बंद करना पड़ा।
-आरके भोजसिया, ईई, नगर निगम
Published on:
11 Jun 2018 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
